Sara Ali Khan At Cannes 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने 16 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर एंट्री की। सारा अली खान ने ब्राइडल लुक से न सिर्फ चार चांद लगा दिए बल्कि खूब सुर्खियां भी बटोरी।
ब्राइडल लुक में मारी एंट्री (Sara Ali Khan At Cannes 2023)
जिस तरह से विदेश में सारा अली खान ने इंडियन ट्रेडिशन को रिप्रेजेंट किया है उससे सोशल मीडिया पर सारा अली खान की काफी सराहना हो रही है। खुद एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया कि रेड कार्रपेट पर इस ट्रेडिशनल ड्रेस की क्या वजह थी। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इस वक्त चर्चा में हैं। उन्होंने पहली बार कान्स में शिरकत की। जी हां कान्स 2023 फिल्म फेस्टिवल के जरिए एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर डेब्यू किया।
पहना अबु जानी का डिजाइनर लहंगा
एक्ट्रेस ने 76 वें संस्करण में जॉनी डेप अभिनीत लुइस XV पीरियड ड्रामा ‘जीन डु बैरी’ की शुरुआती फिल्म के प्रीमियर में भाग लिया। यह इवेंट फ्रेंच रिवेरा में हुआ जहां एक्ट्रेस ने अबू जानी का डिजाइन किया हुआ लंहगा पहना था। सिर से लेकर पैरो तक एक्ट्रेस इंडियन ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। बता दें कि उनका लहंगा पूरी तरह से हाथ से बुना हुआ लहंगा था जिसे बनाने में कई घंटे लगे। हर तरफ बस एक्ट्रेस के इस लुक की चर्चा हो रही है।
बताई लहंगा पहनने की वजह
इस दौरान एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जहां उन्होंने इंडियन ट्रेडिशन को चुनने की वजह बताई। सारा ने बताया कि उन्होंने कान में लहंगा क्यों पहनना। उन्होंने कहा कि यह पोशाक पारंपरिक भारतीय और हाथों से बना हुआ है और मुझे हमेशा अपनी ‘भारतीयता’ पर बहुत गर्व रहा है और इसलिए यह मेरा प्रतीक है। मुझे लगता है कि यह ताजा, आधुनिक लेकिन पारंपरिक भारतीय भी है। खुद सारा अली खान ने अपने लुक की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिस पर लाखों लोगों ने कमेंट और लाइक से अपना प्यार बरसाया है।