TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Sam Bahadur X Review: क्रिटिक्स की नजरों में फ्लॉप, ऑडिएंस के लिए सुपरहिट हुए विक्की कौशल, ऐसा है ‘सैम बहादुर’ का ट्विटर रिस्पॉन्स

Sam Bahadur X Review: विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बाहदुर’ (Sam Bahadur) आज यानी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म एक जीवनी पर आधारित युद्ध ड्रामा है, जो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है। वह एक प्रमुख व्यक्ति थे, जिन्होंने 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान […]

Image Credit : Google
Sam Bahadur X Review: विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बाहदुर’ (Sam Bahadur) आज यानी 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म एक जीवनी पर आधारित युद्ध ड्रामा है, जो फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है। वह एक प्रमुख व्यक्ति थे, जिन्होंने 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना को जीत दिलाई थी। इस फिल्म की दमदार कास्ट है, जिसमें विक्की कौशल सैम मानेकशॉ की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, वहीं फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी जैसे दिग्गज स्टार्स अपनी एक्टिंग से खूब तारीफ बटोर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं फिल्म का ट्विटर रिव्यू। यह भी पढ़ें : ग्रीस की हसीन वादियों में परवान चढ़ा निक-प्रियंका का प्यार, बेहद दिलचस्प है दोनों की Love Story

यूजर्स ने की जमकर तारीफ (Sam Bahadur X Review)

एनिमल के साथ-साथ फैंस को विक्की कौशल की फिल्म भी खूब पसंद आ रही है। बता दें फिल्म को ट्विटर पर अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस लगातार ट्विटर पर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, '#SamBahadur Review 4* /5... निर्भीक साहसी मुद्दे पर.... #विक्कीकौशल और #मेघनागुलज़ार की मच अवेटेड #सैमबहादुर एक शानदार फिल्म है, जो ऐसे पलों से भरपूर है जो एक सच्चे भारतीय को हमारी भारतीय सेना और कई गुमनाम नायकों पर गर्व कराती है... #सैममानेकशॉ इतने बड़े लीजेंड थे, मुझे बुरा लगता है कि किसी को सैम बहादुर पर फिल्म बनाने में लगभग 50 साल लग गए... जरुर देखिये।'   एक यूजर ने लिखा, #सैमबहादुर उत्साहित और घबराई हुई, होप फिल्म भी #विक्कीकौशल की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों की तरह ही है #URI   एक दूसरे यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, '#SamBahadur फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के महान जीवन पर एक शानदार शोध और विस्तृत फिल्म है। अनुभवी की प्रत्येक उपलब्धि, युद्ध रणनीति और वीरता को पूरी महिमा के साथ प्रदर्शित किया गया है। निर्देशक #मेघनागुलज़ार इस प्रेरणादायक और बहादुर गाथा को बिना किसी अंधराष्ट्रवाद और छाती पीटे प्रदर्शित करने के लिए विशिष्ट अंक की हकदार हैं। #VickyKaushal ने सैम मानेकशॉ को परफेक्शन के साथ पेश किया.. उनकी शारीरिक भाषा, संवाद अदायगी और व्यवहार बिल्कुल सैम जैसा है। विक्की ने पूरी फिल्म अपने कंधों पर उठाई और असाधारण प्रदर्शन किया। वह निश्चित रूप से अगले साल राष्ट्रीय सहित सभी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार जीतने के दावेदार होंगे। मानेकशॉ की पत्नी के रूप में #सान्यामल्होत्रा ​​ने अच्छा अभिनय किया है, इंद्रा गांधी के रूप में #सनाफातिमाशेख अपने किरदार में जंचती हैं।सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर और सशक्त संवाद प्रमुख आकर्षण हैं। कुल मिलाकर #SamBahadur एक अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है, यह उच्च स्तर के समझदार और मल्टीप्लेक्स दर्शकों को पसंद आएगी। इसमें बॉक्स ऑफिस पर एनिमल वेव का सामना करने की क्षमता है। #sambahadurraiviaiw

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.