Salman Khan Show Bigg Boss 17 Promo: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान रियल्टी शो बिग बॉस सीजन 17 के साथ शानदार वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस शो का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ऐसे में अब बिग बॉस के मेकर्स ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। जी हां …शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है। साथ ही प्रोमो को देखकर सबसे जयदा कोई सुर्खियां बटोर रहा है तो वो हैं सलमान खान। एक्टर इस टीजर में कई अलग-अलग लुक्स में नजर आ रहे हैं।
कैप्शन में कही ये बात (Salman Khan Show Bigg Boss 17)
बता दें सलमान खान के शो बिग बॉस का प्रोमो कलर्स टीवी के ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। ये प्रोमो देखने में बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है। साथ ही प्रोमो को शेयर करते हुए एक कापिओं भी लिखा गया है। परमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिसे देखकर रह जाएंगे आप सब दंग। देखिए बिग बॉस17 जल्दी ही, सिर्फ कलर्स पर…
यह भी पढ़ें : सिंपल लाइफ जीने वाले एक्टर Pankaj Tripathi के पास शानदार कार कलेक्शन, लिस्ट में ये गाड़ियां हैं शामिल
इस बार ‘दिखेंगे बिग बॉस के तीन अवतार, दिल, दिमाग और दम’
वहीं बिग बॉस के प्रोमो में सलमान ये कहते हुए नजर आ रहे हैं, अब तक आपने बिग बॉस की सिर्फ आखें देखि है, ‘अब दिखेंगे बिग बॉस के तीन अवतार, दिल, दिमाग और दम – अभी के लिए इतना ही, मैं बस इतना ही बता सकता हूं।’ अब सलमान की ये बात सुनकर तो ऐसा ही लग रहा है कि इस बार बिग बॉस के सीजन में कुछ नया देखने को मिलने वाला है।
फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
सलमान खान और बिग बॉस सीजन 17 दोनों मिलकर इस बार धूम मचाने के लिए तैयार हैं। शो का प्रोमो देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ चुकी हैं। वहीं प्रोमो के साथ शो के ग्रैंड प्रीमियर की डेट को रिवील नहीं किया गया लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि शो को 15 अक्टूबर से शुरू किया जा सकता है।