Rio Kapadia Passes Away: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रियो कपाड़िया का निधन हो गया है। रियो ने हिंदी सिनेमा में कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है। ‘दिल चाहता है’ से लेकर ‘चक दे इंडिया’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी बड़ी फिल्मों में उन्होंने अपने बेहतरीन किरदार से सभी के दिलों पर राज किया है लेकिन अब बॉलीवुड इंडस्ट्री पर मातम पसर गया है। अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
एक्टर के दोस्त ने दी जानकरी (Rio Kapadia Passes Away)
हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर रियो कपाड़िया का बीते निधन हो गया। इसकी जानकरी एक्टर के दोस्त फैसल मलिक ने भी दी है। उन्होंने बताया कि रियो कपाड़िया ने गुरुवार 13 सितंबर को आखिरी सांसें ली। बता दें रियो ने बॉलीवुड की तमाम हिट फिल्मों में अपने किरदार का जलवा बिखेरा था। उन्होंने ‘दिल चाहता है’, ‘चक दे इंडिया’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में शानदार अभिनय निभाया है।
इस दिन होगा अंतिम संस्कार (Rio Kapadia Passes Away)
आपको बता दें कि अभिनेता Rio Kapadia की फॅमिली ने इस दुखद घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि Rio Kapadia ने गुरुवार को 12.30 बजे आखिरी सांसें ली। 8 जून 1957 को जन्मे रियो की पत्नी का नाम मारिया हैं। एक्टर के दो बच्चे हैं। साथ ही उनके परिवार ने बताया कि 15 सितंबर 11 बजे गोरेगांव में एक्टर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
एक्टर को आखिरी बार इस सीरीज में देखा गया (Rio Kapadia)
इसके साथ ही आपको ये भी बताते चले कि रियो कपाड़िया आखिरी बार जोया अख्तर की पॉपुलर सीरीज ‘Made In Heavan 2’ में नजर आए थे । ये सीरीज पिछले महीने अगस्त 2023 में रिलीज हुई थी। यहां उन्होंने ‘केशव आर्या’ का किरदार निभाया था।