Randeep Hooda 5 Controversies: बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जी हां जल्द ही एक्टर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। आज तो बी-टाउन में हर तरफ बस इस कपल की ही चर्चा हो रही है। जहां रणदीप की एक्टिंग का हर कोई दीवाना है। वहीं एक्टर सोशल मीडिया झगड़ों से लेकर सेट पर विवादों तक भी काफी फेमस हैं। ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं रणदीप हुड्डा से जुड़ी कुछ दिलचस्प और सुर्खियां बटोरने वाली बाते।
यह भी पढ़ें : न की कोई फिल्म, फिर भी मिल गए दिल, ऐसे हुई थी Randeep Hooda-Lin Laishram की लव स्टोरी की शुरुआत
मुख्यमंत्री मायावती के लिए कही थी ये बात- (Randeep Hooda 5 Controversies)
वहीं 2011 में एक लाइव टेलीविजन शो के दौरान उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के बारे में एक लैंगिक मजाक करने के बाद रणदीप हुडा मुश्किल में फंस गए थे। इस मजाक की Explanation जातिवादी और स्त्रीद्वेषी के रूप में की गई, जिसकी सोशल मीडिया यूजर्स और राजनीतिक नेताओं ने व्यापक (Comprehensive) निंदा की। बाद में एक्टर ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी और रिग्रेट एक्सप्रेस किया।
‘ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ नस्लवाद …’ (Randeep Hooda 5 Controversies)
बता दें कि, 2013 में रणदीप हुड्डा ने ‘ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ नस्लवाद …’ टॉपिक से एक आर्टिकल पब्लिश किया, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में नस्लीय भेदभाव के अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। हालांकि, उनके आर्टिकल की उसके लहज़े और भाषा के लिए आलोचना की गई, कुछ लोगों ने उन पर नस्लवाद के मुद्दे को तुच्छ बताने का आरोप लगाया। रणदीप ने अपने आर्टिकल का बचाव करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य नस्लवाद के बारे में जागरूकता बढ़ाना और भारतीयों को अपने लिए खड़े होने के लिए प्रोत्साहित करना था।
‘सभी कार्यों से सहमत नहीं’ (Randeep Hooda 5 Controversies)
साथ ही 2014 में रणदीप हुड्डा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने राजनीतिक विचारों और पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के लिए अपनी प्रशंसा के बारे में कुछ कंट्रोवर्सिअल कमैंट्स किए। उनके बयानों की एक्सप्लनेशन सत्तावादी (authoritarian) ट्रेंड्स के समर्थन के रूप में की गई और कुछ circles ने इसकी आलोचना की। बाद में एक्टर ने अपनी सिचुएशन क्लियर करते हुए कहा कि वह गांधी के नेतृत्व का सम्मान करते हैं लेकिन उनके सभी कार्यों से सहमत नहीं हैं।
इतिहासकारों ने इस व्याख्या पर विवाद किया
2021 में रणदीप हुड्डा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म, ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर के चित्रण (illustration) के लिए व्यापक के लिए Criticism का सामना करना पड़ा। रणदीप का दावा है कि सावरकर सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह जैसे प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरणा थे, जिससे आक्रोश फैल गया, क्योंकि कई इतिहासकारों ने इस व्याख्या पर विवाद किया। क्रिटिक्स ने रणदीप पर एक स्पेशल पोलिटिकल एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए इतिहास को distorted करने का आरोप लगाया।
इस कॉन्ट्रोवर्सी में हुई काफी आलोचना
मुरथल सामूहिक बलात्कार की घटना को मीडिया में सनसनीखेज बताने के बाद रणदीप हुडा को भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ‘चेतावनी!! टीआरपी और ब्रेकिंग न्यूज चाहने वाले दो सनसनी के भूखे मीडिया को मत सुनो।’ इसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी।