Jailer Box Office Collection Day 7: जेलर सुपरस्टार रजनीकांत का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड वाइड लेवल पर कमाई करने में लगी हुई है। ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ के साथ की रजनीकांत की जेलर भी सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई थी और कमाई के मामले में इसने दोनों ही फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है ‘गदर 2’ (Jailer Box Office Collection Day 7)
रजनीकांत एक बार फिर एक्शन मोड में हैं। उनकी फिल्म जेलर इस समय सिल्वर स्क्रीन पर चिपकी हुई है। रजनीकांत को लेकर फैंस का क्रेज इस कदर है कि फिल्म ने प्री-बुकिंग में ही वर्ल्ड वाइड करोड़ों की कमाई कर डाली थी। ऐसे में आप फिल्म की सक्सेस का अंदाजा लगा ही सकते हैं। कई भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई के आकंड़े सबको हैरान कर रहे हैं। मेकर्स की नजर से देखा जाए तो अगस्त का महीना उनके लिए लकी साबित हुआ है। ऐसे में आइए डालते हैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर।
‘जेलर’ का अबतक का कलेक्शन
- पहले दिन- 48.35 करोड़ रुपए
- दूसरे दिन- 25.75 करोड़ रुपए
- तीसरे दिन- 34.3 करोड़ रुपए
- चौथे दिन- 42.2 करोड़ रुपए
- पांचवे दिन- 23.55 करोड़ रुपए
- छठे दिन- 33 करोड़
- सातवें दिन 15 करोड़
इस तरह से फिल्म की कुल कमाई 222.65 करोड़ पहुंच गई है। वहीं वर्ल्ड वाइड लेवल पर फिल्म ने 392.2 करोड़ का प्रोफिट कर लिया है। मेकर्स को पूरी उम्मीद है कि फिल्म एक-दो दिन में ही 400 करोड़ का आकंड़ा पार कर लेगी।
फिल्म की स्टारकास्ट (Jailer Starcast)
मल्टी स्टारर इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा शिव राजकुमार, मिरना मेनन, तमन्ना भाटिया, मोहनलाल और वसंत रवि लीड रोल में हैं। फिल्म में रजनीकांत ने रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर मुथुवल पांडियन का रोल प्ले किया है। इसके साथ ही फिल्म के गानों की भी काफी धूम है। इस फिल्म से तमन्ना भाटिया के डांस मूव्स सभी के जहन में बसे हुए हैं।