Jailer Box Office Collection Day 1: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म जेलर (Jailer) ने आते ही धमाल मचा दिया। फिल्म की रिलीज को सिर्फ एक दिन हुआ है और पहले दिन ही फिल्म ने कमाई के रिकॉर्ड बना दिए। बता दें कि ओपनिंग के मामले में ये फिल्म पठान और आदिपुरुष के बाद तीसरी फिल्म है। वहीं तमुलनाडु में ये फिल्म ओपनिंग के मामले में पहले नंबर पर है। कुल मिलाकर कॉलीवुड की इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं।
प्री-बुकिंग में गाड़ चुकी है झंडे (Jailer Box Office Collection Day 1)
बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त तीन फिल्में आपस में टकरा रही हैं जिसमें सनी देओल की गदर 2 (Gadar 2), अक्षय कुमार की ओएमजी 2 (OMG 2) और रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर (Jailer) शामिल है। ऐसे में तीनों ही फिल्मों को लेकर फैंस में भारी एक्साइटमेंट है। ऐसे में आइए डालते हैं जेलर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर। बता दें कि रजनीकांत के फैंस का जुनून इस कदर है कि प्री-बुकिंग में इस फिल्म ने पहले ही झंडे गाड़ रखे हैं। ऐसे में फिल्म की पहले दिन की कमाई तो वैसे ही करोड़ों में होने वाली थी।
जेलर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के मुताबिक, रजनीकांत स्टारर जेलर (Jailer) ने इंडिया में 44.50 करोड़ के आस पास की कमाई कर डाली है। जबकि इसका ग्रॉस 52 करोड़ है। बता दें कि अकेले तमिलनाडु में फिल्म ने 23 करोड़ की कमाई की है। जबकि कर्नाटक में 11, केरल में 5 और बाकी इंडिया में 13 करोड़ कमा डाले हैं। महज एक दिन में अगर फिल्म इतने करोड़ का बिजनेस कर रही है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं इसके आने वाले दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection)।
वीकेंड का है इंतजार
इसके साथ ही बता दें कि तमिलनाडु में रजनीकांत की फिल्म 2023 में सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं ओपनिंग के मामले में केरल में भी 2023 में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है। जाहिर है मेकर्स के लिए इससे बड़ी बात कोई नहीं हो सकती। अब देखना होगा कि फिल्म का वीकेंड पर किस तरह का रिस्सपॉन्स रहता है। फिलहाल फैंस में तो इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है।