फेमस एक्टर के पिता का निधन, अभिनेता के लिए Unlucky साबित हुआ साल का आखिरी महीना
image credit: e24 edit
Nagardasbhai Majethia Passed Away: मशहूर टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई में अपने किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता जेडी मजेठिया के पिता नागरदासभाई (Nagardasbhai Majethia Passed Away) मजेठिया का निधन हो गया है। एक्टर के लिए साल का आखिरी महीना काफी दुखद साबित हुआ है।
कब होगा अंतिम संस्कार
रिपोर्ट के मुताबिक, नागरदासभाई मजेठिया का अंतिम संस्कार आज शाम (25 दिसंबर) 4.30 बजे दहानुकर वाडी श्मशान में किया जाएगा। जेडी मजेठिया ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मेरे सबसे प्यारे आदमी को अत्यधिक शांति मिले और वह हमेशा ऐसे ही रहे।’
यह भी पढ़ें- मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन का निधन, 32 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
इन शोज से छाए जेडी मजेठिया
एक्टर और फिल्म मेकर जेडी मजेठिया गुजराती इंडस्ट्री में का। हालांकि, उन्होंने हिंदी टीवी सीरियल्स और फिल्मों में अपने काम के लिए भी अच्छी पहचान बनाई है। वह सफल शो मेकर में से एक हैं, जिन्होंने कुछ क्लासिक टेलीविजन शो जैसे साराभाई वर्सेज साराभाई और खिचड़ी दिए हैं। एक एक्टर के रूप में, जेडी मजेठिया ‘करिश्मा का करिश्मा’, ‘बा, बहू और बेबी’ जैसी कई फिल्मों में दिखाई दिए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.