Mangalavaar Teaser Out: टॉलीवुड इंडस्ट्री में धूम मचाने के लिए एक के बाद एक फिल्में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में अपकमिंग फिल्म ‘मंगलवारम’ का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है जिसे देख फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।
मंगलवारम का टीजर रिलीज (Mangalavaar Teaser Out)
बॉलीवुड के साथ ही साथ टॉलीवुड इंडस्ट्री एक से बढ़कर एक फिल्में इंडस्ट्री को दे रही है। हाल ही में रिलीज हुई कई फिल्म न सिर्फ ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पॉपुलारिटी हासिल करती हुई दिखाई दीं। इस लिस्ट में आरआरआर से लेकर कंतारा तक तमाम फिल्में शामिल हैं। अब इसी लिस्ट में एक और फिल्म का नाम शामिल होने जा रहा है जिसका नाम है मंगलवारम। अजय भुपति की फिल्म ‘मंगलवारम’ टीजर सामने आ गया है। जिसके बाद इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। फिल्म के टीजर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
आ गई ‘कंतारा’ की याद
अजय भुपति की पैन इंडिया की फिल्म ‘मंगलवारम’ के टीजर में 1990 का भारत देखने को मिल रहा है। टीजर को देखने के बाद आपको ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ की याद आ जाएगी। इस फिल्म के टीजर में पायल राजपूत की झलक कई बार देखने के मिल रही हैं। इस टीजर को देखने के बाद लोग इसको लेकर ट्विटर पर रिएक्शन देते हुए नजर आए। टीजर देखकर अब फैंस से फिल्म का इंतजार नहीं हो रहा है और वो एक्साइटमेंट में जम-जमकर कमेंट कर रहे हैं।
‘RX 100’ DIRECTOR AJAY BHUPATHI UNVEILS TEASER OF PAN-INDIA FILM… Director #AjayBhupathi – known for the pathbreaking #Telugu film #RX100 – unveils the teaser of his PAN-#India film #Mangalavaaram… Reunites with #PayalRajput, the female lead of #RX100.
HINDI Teaser 🔗:… pic.twitter.com/MKSolTCsxH
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 18, 2023
फैंस को फिल्म का इंतजार
अजय भुपति और पायल राजपूत की फिल्म ‘मंगलवारम’ के इस टीचर को देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आए। इसके बाद अब फैंस को फिल्म की रिलीज का रिलीज का इंतजार है, लेकिन मेकर्स ने इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन अभी हाल ही में फिल्म की शूटिंग को लेकर खबर सामने आई थी। जिसमें बताया गया था कि ‘मंगलवारम’ की शूटिंग 12 जून 2023 को पूरी हो गई थी।