Maitreyi Ramakrishnan: वेब सीरीज ‘नेवर हैव आई एवर’ स्टार मैत्रेयी रामकृष्णन ने ‘पुष्पा: द राइज’ के गाने फेमस गाने ‘सामी सामी’ पर जबरदस्त डांस किया है। उनका डांस देख खुद एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी प्रतिक्रिया दी। रश्मिका ने ट्विटर पर फैंस द्वारा साझा की गई क्लिप को फिर से शेयर किया, जहां मैत्रेयी ‘सामी सामी’ पर डांस करती नजर आ रही है।
डांस देख रश्मिका हुईं इंप्रेस (Maitreyi Ramakrishnan)
मैत्रेयी की प्रशंसा करते हुए, रश्मिका ने लिखा: स्टनर! आपने बहुत अच्छा किया। आपको ढेरों प्यार मैत्रेयी रामाकृष्णन।
रश्मिका का मैसेज देखकर मैत्रेयी भी अपने आप को रोक नहीं पाईं। उन्होंने रिट्वीट किया-अब मुझे डांस को लेकर कभी भी इंपोस्टर सिंड्रोम नहीं रहेगा। धन्यवाद रश्मिका। बात करें ‘पुष्पा: द राइज’ की ये साल 2021 में रिलीज हुई थी। तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म सुकुमार द्वारा निर्देशित है। इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में थे।
. @ramakrishnannn .. stunner! you did sooooo gooooooddddd. ❤️ sending you full love ❤️ https://t.co/Rprd5GcSc2
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) June 9, 2023
‘नेवर हैव आई एवर’ का है आखिरी सीजन
बात करें ‘नेवर हैव आई एवर’ की तो इसका सीजन 4 आखिरी सीजन है। यह नेटफ्लिक्स पर एक टीनएज कॉमेडी सीरीज है। यह पहला सीजन 2020 में सामने आया थी। यह भारतीय-अमेरिकी हाई स्कूल की छात्रा मैत्रेयी के चरित्र देवी के इर्द-गिर्द घूमती है।