Shruti Rawat Divorce: इंडस्ट्री में आए दिन किसी न किसी स्टार के सेपरेशन की खबरें आती ही रहती हैं। इस कड़ी में अब टीवी इंडस्ट्री की एक और एक्ट्रेस ने अपने पार्टनर से अलग होने की जानकारी दी है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ फेम एक्ट्रेस श्रुति रावत हैं।
एक के बाद एक चर्चा में स्टार्स (Shruti Rawat Divorce)
हाल ही में फरदीन खान (Fardeen Khan) और राहुल महाजन (Rahul Mahajan) के अपने पार्टनर के साथ सेपरेशन की खबरें चल ही रही थीं कि इस बीच टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रुति रावत ने भी अपने पार्टनर से अलग होने का फैसला कर लिया है। खुद एक्ट्रेस ने एक नोट के जरिए सबको इसके बारे में जानकार दी है।
फैंस से की रिक्वेस्ट (Shruti Rawat-Nikkhil Agawane)
31 जुलाई 2023 को श्रुति रावत ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक नोट शेयर किया था और अपने पति निखिल अगावणे (Nikkhil Agawane) से अलग होने की अनाउंसमेंट की थी। नोट में एक्ट्रेस ने लिखा कि “काफ़ी सोच-विचार के बाद, निखिल और मैंने अपने-अपने रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है। हम लकी हैं कि हमारे बीच लगभग एक दशक तक दोस्ती रही, जो हमारे रिश्ते का कोर थी और हमारा मानना है कि यह हमेशा कायम रहेगी हमारे बीच एक स्पेशल बॉन्ड है। हम अपने वेलविशर्स से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे इस दौरान हमारा सपोर्ट करें और हमें आगे बढ़ने के लिए प्राइवेसी दें।”
टीवी का फेमस चेहरा
बता दें कि श्रुति ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड निखिल अगावणे से 2016 में शादी की थी और 7 साल बाद दोनों अलग हो रहे हैं। बात करें श्रुति के करियर की तो ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल’ ‘चिंटू चिंकी और एक बड़ी सी लव स्टोरी’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे शोज में काम कर चुकीं श्रुति रावत को फैंस बहुत अच्छे से जानते हैं। जिस पल से एक्ट्रेस ने अपने सेपरेशन की खबर अनाउंस की है फैंस को काफी धक्का लगा है।