Karishma Tanna: करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) को कौन नहीं जानता। आज वो इंडस्ट्री में पहचान बनाने में कामयाब हो गई हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वे एक वक्त में बुरे दौर से गुजर रहीं थी। दरअसल अपनी फिल्म संजू के बाद उन्हें डिप्रेशन हो गया था। खुद एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है।
डिप्रेशन का शिकार हो गईं थीं एक्ट्रेस (Karishma Tanna)
टीवी से लेकर फिल्मों तक का सफर तय करने वाली करिश्मा तन्ना आज इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। टीवी, ओटीटी, और सिल्वर स्क्रीन तक अपना हुनर दिखा चुकीं करिश्मा तन्ना ने हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि एक वक्त में वे डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं।
संजू से थी बहुत उम्मीद- करिश्मा तन्ना
सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू के दौरान करिश्मा तन्ना ने इस बात का खुलासा किया कि, ‘संजू में छोटा रोल होने के बावजूद मुझे लगा कि ये फिल्म लाइफ में आगे बढ़ने में मेरी मदद करेगी लेकिन संजू के बाद मैंने जिस तरह की उम्मीद की थी, वो मुझे मिली नहीं। मैं कहना चाहूंगी संजू के बाद एक साल तक मैं कुछ भी काम नहीं कर रही थी। मैं सोच रही थी कि क्रिटिक्स ने मेरे काम को लेकर इतना अच्छा लिखा है, भले ही फिल्म में मेरे चार सीन्स थे। मुझे इंडस्ट्री से बहुत उम्मीद थी कि मुझे अब और काम मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।’
खुद को ही किया प्रेरित
करिश्मा तन्ना ने आगे बताया कि, कैसे काम नहीं मिलने की वजह से वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों को मैसेज कर रही थी कि क्या आपने संजू देखी है? क्या आपको मेरी एक्टिंग पसंद आई? उस वक्त मां मेरे साथ थी। मैं उन्हें बताना नहीं चाह रही थी क्योंकि फिर उन्हें टेंशन हो जाएगी। मेरी मां बहुत सेंसिटिव हैं और मेरे फ्रेंड्स समझेंगे नहीं क्योंकि कोई भी मेरी इंडस्ट्री से नहीं है। करिश्मा ने बताया, ‘मेरे मन में नकारात्मक विचार आने लगे थे। इसे बाद मैंने खुद को प्रेरित किया। सिर्फ मैं ही जानती हूं कि मैंने खुद को उस दौर से कैसे बाहर निकाला है।
8 से 12 महीनों तक थी बेरोजगार
करिश्मा तन्ना ने खुलासा किया कि वह 8 से 12 महीनों के लिए बेरोजगार थीं। उन्होंने कहा, “मैं बहुत ही डिप्रेशन वाले फेज में चली गई थी। मुझे लगने लगा था कि मेरा जीवन सिर्फ बेरंग है। मुझे नहीं पता था कि मुझे अपने करियर में का क्या करना है। मैं लोगों को मैसेज भेज रही थी और पूछ रही थी-क्या आपने संजू को देखा है? क्या आपको मेरी एक्टिंग पसंद आई?”