Kareena On Taimur Name Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जाने जान’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म के जरिये एक्ट्रेस अपना OTT डेब्यू भी कर रही हैं उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। जहां एक तरफ करीना कपूर अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं तो वहीं अब उन्होंने अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान के नाम पर हुए विवाद पर बात की है। करीना ने अपने बेटे का नाम तैमूर क्यों रखा उन्होंने अब इसकी वजह बताई है।
बेटे के नाम की वजह से झेलनी पड़ी थी ट्रोलिंग
करीना कपूर ने जबसे अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान रखा है तब से ही एक्ट्रेस को कई बार ट्रोलिंग का सामना कारण पड़ा है। बेटे का ऐसा नाम रखने पर ना सिर्फ करीना को ट्रोल किया गया था बल्कि सैफ अली खान को भी यूजर्स ट्रोल करते हुए काफी कुछ कहा है। हालांकि सैफ और करीना ने कभी भी इस बारे में बात नहीं की। वहीं अब बेबो ने इस पर खुलकर बात की है।
यह भी पढ़ें : क्रिकेट Virat Kohli की कार कलेक्शन देखकर आप रह जाएंगे दंग, देखें उनकी कार्स की तस्वीरें
तैमूर नाम रखने की ये थी वहज (Kareena On Taimur Name Controversy)
बता दें अब कई सालों बाद करीना कपूर ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। दरअसल, हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा- ‘तैमूर नाम रखने के पीछे एक खास वजह थी। सैफ के एक पड़ोसी दोस्त थे जिनके साथ वो बड़े हुए हैं। उनका नाम तैमूर था और सैफ उन्हें और उनके नाम दोनों को काफी पसंद करते थे। सैफ कहते थे कि अगर मेर बेटा हुआ तो मैं उसका नाम तैमूर रखूंगा, क्योंकि मेरा बेटा मेरा पहला दोस्त होगा।’
‘मैं हॉस्पिटल में रो रही थी’ करीना कपूर
इंटरव्यू में बात करते हुए करीना कपूर ने आगे कहा कि इस नाम का और किसी भी सेज से लेना देना नहीं है। उन्होंने आगे कहा- जब मैंने देखा कि मेरे बेटे की वजह से लोग हमे बुरा भला कह रहे हैं तो मैं सदमे में चली गई। मैं हॉस्पिटल में रो रही थी। मुझे अभी तक ये समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हुआ था। हम किसी को भी ठेस पहुंचना नहीं चाहते थे। मैं बस यही कहना चाहूंगी कि किसी भी मां और उसके बच्चे को ऐसी चीजों से गुजरना ना पड़े।’