TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

‘पैसे कमाने के लिए बेचा दूध और न्यूजपेपर’ स्ट्रगल के दिनों को याद कर छलका शिव ठाकरे का दर्द

Jhalak Dikhhla Jaa 11: ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) फेम शिव ठाकरे इन दिनों टीवी रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 16’ (Jhalak Dikhhla Jaa 11) में नजर आ रहे हैं। बिग बॉस मराठी विनर रहे शिव की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। […]

Jhalak Dikhhla Jaa 11: 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) फेम शिव ठाकरे इन दिनों टीवी रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 16' (Jhalak Dikhhla Jaa 11) में नजर आ रहे हैं। बिग बॉस मराठी विनर रहे शिव की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। हाल ही में 'झलक दिखला जा 16' के मंच पर अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है। यह भी पढ़ें- ‘ओवरएक्टिंग नेपो चाइल्ड’, ‘Jawan’ एक्टर की बेटी और Agastya Nanda का डांस देख नेटिजंस ने उड़ाई खिल्ली

संघर्ष के दिनों को याद कर छलका शिव का दर्द (Jhalak Dikhhla Jaa 11)

शिव ने कहा, 'मैं खुश हूं कि मुझे एक के बाद एक शो मिल रहे हैं। मैं लकी फील करता हूं कि मैंने एक साल में तीन बड़े रियलिटी शोज में हिस्सा लिया। इसके बाद भी मेरे कई प्लान्स हैं। मैं नए शोज और अवसरों की उम्मीद कर रहा हूं।'

'हिम्मत न हारना सिखाया'

उन्होंने आगे कहा, 'हम मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, जहां आपको एडजस्ट करना पड़ता है और जिंदगी जीनी पड़ती है। मेरे पीछे मेरी मां का हाथ है। उन्होंने मुझे बड़े सपने देखना, कड़ी मेहनत करना और हिम्मत न हारना सिखाया।'

'पैसे कमाने के लिए दूध बेचता था'

शिव ने आगे साझा करते हुए कहा, 'मैं शुरुआत में एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लिए दूध के पैकेट बेचता था, न्यूजपेपर बांटता था, जब मैं ऑडिशन के लिए मुंबई आया तो तब मेरे पास केवल 3000 रुपये थे। जिसमें से ज्यादातर पैसे ट्रैवल में खर्च हो जाते थे। उन दिनों में डांस की ट्रेनिंग लेना चाहता था लेकिन उसके लिए मेरे पास पैसे नहीं थे।' बता दें कि 'झलक दिखला जा 16' में शिव के डांस को पसंद किया जा रहा है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.