Jailer Box Office Collection Day 2: सुपस्टार रजनीकांत ने लम्बे वक्त के बाद स्क्रीन पर वापसी की है और उनकी वापसी का असर जबरदस्त है। बता दें कि रजनीकांत की जेलर ने रिलीज होने के साथ ही महज 2 दिन में ही बम्पर माई कर डाली है और ये सिलसिला तो अभी शुरू ही हुआ है। एक्शन, थ्रिलर फिल्म पर फैंस प्यार लुटाने में लगे हुए हैं।
प्री-बुकिंग में गाड़े थे झंडे (Jailer Box Office Collection Day 2)
बता दें कि रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म जेलर (Jailer) ओपनिंग के मामले में पठान और आदिपुरुष के बाद तीसरी फिल्म बन चुकी है। वहीं तमुलनाडु में ये फिल्म ओपनिंग के मामले में पहले नंबर पर रही। बता दें कि रजनीकांत के फैंस का जुनून इस कदर है कि प्री-बुकिंग में इस फिल्म ने पहले ही झंडे गाड़े थे। ऐसे में आइए डालते हैं जेलर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालना तो बनता है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के अनुसार, जेलर ने दूसरे दिन 27 करोड़ की कमाई है। वहीं पहले दिन इस फिल्म ने 48.35 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं वर्ल्डवाइड के मामले में फिल्म ने दुनियाभर में 72 करोड़ की कमाई कर ली और अभी तो वीकेंड बाकी है जिसमें जाहिर है कि फिल्म तगड़ी कमाई करने वाली है। बता दें कि इस फिल्म का मुकाबला सनी देओल की गदर और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 से है।
फिल्म की स्टारकास्ट (Jailer Starcast)
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो मल्टी स्टारर इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा शिव राजकुमार, मिरना मेनन, तमन्ना भाटिया, मोहनलाल और वसंत रवि लीड रोल में हैं। एक्शन थ्रिलर इस फिल्म ने लोगों आखरी तक बांध कर रखा। फैंस को इसका क्लाइमेक्स काफी पसंद आया है। जबकि फिल्म का गाना इन दिनों काफी चर्चा में है।