Ileana D’cruz: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डी’क्रूज़ ने कुछ वक्त पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेयर किया था कि एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस खबर के बाद से ही फैंस बच्चे के पिता को लेकर सवाल कर रहे थे। अब आज एक्ट्रेस ने लेटेस्ट पोस्ट में अपने पार्टनर से जुड़ी एक फोटो शेयर करते हुए लंबा चौड़ा नोट भी लिखा है।
पार्टनर के साथ शेयर की फोटो (Ileana D’cruz)
फिल्म ‘बर्फी’ से बॉलीवुड में फेम पाने वाली एक्ट्रेस इलियाना डी’क्रूज़ ने जिस पल से अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट की उसी पल से फैंस उनके पार्टनर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फैंस आए दिन एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पोस्ट पर इससे जुड़े कमेंट करते हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। हालांकि इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने पार्टनर की झलक दिखाई है। एक्ट्रेस ने आज अपने पार्टनर से जुड़ा पोस्ट शेयर किया और बताया कि वो उनका ख्याल किस तरह से रखता है।
ये भी पढ़ेंः आकाश अंबानी-श्लोका मेहता ने रिवील किया बेटी का नाम, जमकर हो रही तारीफ
प्रेग्नेंसी को लेकर शेयर किया लंबा पोस्ट
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘गर्भवती होना एक खूबसूरत आशीर्वाद है। मैंने नहीं सोचा था कि मैं कभी भी इसका अनुभव करने के लिए तैयार हूं। ये अनुभन भाग्यशाली होने का एहसास कराता है इसलिए मैं इस यात्रा में होने के लिए खुद को अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली मानती हूं। मैं ये अहसास बयां भी नहीं कर सकती कि अपने भीतर एक जीवन को विकसित होते हुए महसूस करना कितना प्यारा है। ज्यादातर दिनों में मैं अपने बंप को देख कर अभिभूत हो जाती हूं, लगता है वो कह रहा है -मैं आपसे जल्द ही मिलने वाला हूं।’
वो आगे कहती हैं, ‘और फिर कुछ दिन ऐसे होते हैं जो बहुत कठिन होते हैं इसलिए कोशिश कर रहा हूं। वो दिन भारी लगते हैं और चीजें सिर्फ निराशाजनक लगती हैं। आंखें आंसू से भर आती हैं। फिर अपराधबोध होता है और मेरे दिमाग में एक आवाज घूमती है, जो मुझे परेशान करती है। मुझे आभारी होना चाहिए, इतनी छोटी सी बात पर रोना नहीं चाहिए। मुझे और मजबूत होना चाहिए। अगर मैं पूरी तरह मजबूत नहीं हूं तो मैं किस तरह की मां बनूंगी।’
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘और मुझे नहीं पता कि मैं किस तरह की मां बनूंगी। मैं वास्तव में नहीं जानती। मुझे बस इतना पता है कि मैं इस छोटे से इंसान से इतना प्यार करती हूं, जो अभी इस दुनिया में आया भी नहीं है और अभी के लिए – मुझे लगता है कि यह काफी है।’
पार्टनर के बारे में लिखी ये बात
इसके बाद एक्ट्रेस अपने पार्टनर के बारे में कहती हैं, ‘जिन दिनों मैं खुद पर दया करना भूल जाती हूं, यह प्यारा आदमी मेरे लिए चट्टान की तरह खड़ा रहता है। वो मुझे थाम लेता है, जब उसे महसूस होता है कि मैं टूट रही हूं और मेरे आंसू पोछ देता है। मुझे हंसाने के लिए चुटकुले सुनाता है। जब मुझे उसकी जरूरत होती है तो वो मुझे गले लगा लेता है। उसके ऐसा करने से सब कुछ इतना कठिन नहीं लगता।’