Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

56 करोड़ रुपए के कर्जदार हैं Sunny Deol, ब्याज की रिकवरी न होने पर बैंक वालों ने विला पर काटा ‘गदर’

Bank Of Baroda Notice To Sunny Deol: ‘गदर 2’ की सक्सेस एंज्वॉय कर रहे रहे सनी देओल इन दिनों फिल्म को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म का हर तरफ बोल-बाला है। 22 साल के गैप के बाद रिलीज हुई इस फिल्म पर लोगों ने इस कदर प्यार लुटाया कि 11 अगस्त को रिलीज […]

Sunny Deol
Sunny Deol

Bank Of Baroda Notice To Sunny Deol: ‘गदर 2’ की सक्सेस एंज्वॉय कर रहे रहे सनी देओल इन दिनों फिल्म को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म का हर तरफ बोल-बाला है। 22 साल के गैप के बाद रिलीज हुई इस फिल्म पर लोगों ने इस कदर प्यार लुटाया कि 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म 300 करोड़ के क्लब में भी एंट्री कर चुकी है। अभी सनी देओल का बज कायम ही था कि उनके लिए एक परेशान करने वाली खबर आ गई है। दरअसल बैंक का लोन न चुका पाने के चलते एक्टर का सनी विला निलामी की दहलीज पर पहुंच गया है। आइए बताते हैं आपको पूरा मामला।

देओल परिवार पर आई मुसीबत (Bank Of Baroda Notice To Sunny Deol)

देओल परिवार इन दिनों अपनी फिल्म की सक्सेस का जश्न एंज्वॉय कर रहा है। घर का हर शख्स सनी देओल की फिल्म की तारीफों के पुल बांध रहा है लेकिन ऐसा लग रहा है कि उनके परिवार को किसी की नजर लग गई है। दरअसल सनी देओल को ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ (Bank Of Baroda) की तरफ से उनकी मुंबई स्थित प्रापर्टी को निलाम करने का फैसला लिया गया है।

Bank Of Baroda Notice To Sunny Deol

Bank Of Baroda Notice To Sunny Deol

ये भी पढ़ेंः फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर, महज 25 साल की उम्र में इस एक्टर का हुआ निधन

कब होगी Sunny Villa निलामी ?

दरअसल एक्टर ने बैंक से बहुत बड़ा कर्ज ले रखा था। इस कर्ज के बदले में उन्होंने अपना जुहू स्थित सनी विला (Sunny Villa) मॉर्टगेज में रखा था। इस कर्ज की कुल कीमत 56 करोड़ के आसपास की बताई जा रही है। अब क्योंकि एक्टर ये कर्ज नहीं चुका पाए हैं तो इसके चलते बैंक को उनका घर नीलाम करना पड़ेगा।इसके चलते ही बैंक ने प्रापर्टी को नीलाम करने के लिए एक विज्ञापन निकाला है। जिस पल से ये खबर सामने आई हैं इंडस्ट्री से लेकर मीडिया तक में खबरें फैल गई है। सूत्रों की मानें तो इसकी निलामी 25 सितंबर को होगी।

First published on: Aug 20, 2023 12:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.