Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 आज रिलीज हो गई। मल्टी स्टारर इस फिल्म का लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ था। अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं। जहां एक तरफ कुछ लोगों ने फिल्म की तारीफ की तो वहीं कुछ लोगों को इस फिल्म में कुछ भी मसाला दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में खुद फिल्म के हीरो सनी देओल ने फैंस से पहले ही माफी मांग ली है जिन्हें ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई। खुद एक्टर ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
रिलीज हो गई ‘गदर 2’ (Gadar 2)
22 साल के गैप के बाद आखिरकार गदर 2 रिलीज हो गई। फैंस को सकीना और तारा सिंह की जोड़ी का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि मेकर्स को भी इसे लेकर एक्साइटमेंट थी। अब इस बीच एक्टर सनी देओल का वीडियो सामने आया है जिसमें वो फैंस से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने फिल्म न पसंद आने वालों से पहले ही माफी मांग ली है।
इमोशनल हो गए सनी देओल
नमस्ते आप सबको, मैं बस उठा ही हूं और चाहतां हूं कि आप सबसे मैं बात करूं। क्यों इतने दिनों से मैं घूम रहा हूं चारों तरफ, आप लोगों से इंटरैक्ट कर रहा हूं और मुझे पता है कि आप तारा सिंह और सकीना के परिवार को बहुत प्यार करते हैं। इसका इंतजार कर रहे थे और आप उस परिवार को देखने जा रहे हैं। बस यही कहूंगा कि यह परिवार वैसा ही है जैसे आपने छोड़ा था। वही प्यारा सा परिवार है। आप जब देखने जाएंगे, मिलने जाएंगे उन्हें तो आप बहुत खुश होंगे। गलती से अगर किसी को यह परिवार पंसद नहीं आया तो झगड़िए मत, माफ कर दीजिए क्योंकि दिल में सिर्फ प्यार होना चाहिए और वो सिर्फ परिवार वाले ही जानते हैं। लव यू ऑल।
मल्टी स्टारर है फिल्म
बता दें कि गदर फ्रेंचाइजी की इस फिल्म ने 22 साल पहले बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था। अब उसी तरह एक बार फिर दोनों ही स्टार्स गरद 2 के साथ रेडी हैं। मल्टी स्टारर इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, सिमरत कौर और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं।