Fukrey 3 का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, अपनी पलटन के साथ वापस लौटी भोली पंजाबन
Image Credit : Google
Fukrey 3 Trailer Out: बॉलीवुड के ‘फुकरे एकबार फिर फैंस के बीस धमाल मचने के लिए तैयार हैं। पुलकित सम्राट और ऋचा चड्डा मल्टी स्टारर फिल्म 'फुकरे 3’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। जहां फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं फिल्म के मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। जी हां... इस फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर को देखने के बाद लोग फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्ससिटेड नजर आ रहे हैं।
'फुकरे 3' का ट्रेलर है मजेदार
'फुकरे 3' का ट्रेलर देखने के बाद हर कोई इसकी जमकर तारीफ कर रहा है। बता दें 2 मिनट 51 सेकंड का ये ट्रेलर काफी शानदार है। इसकी शुरुआत में सबसे पहले फिल्म के पहले पार्ट (फुकरे) को दिखाया गया है। जिसमे चूचे की हरकतें ही दिखाई गई हैं। इसके बाद इसमें भोली पंजाबन की एंट्री होती है। एक्ट्रेस को इस रोल में हर कोई पसंद कर रहा है। फैंस ट्रेलर को देखने के बाद हर किरदार की जमकर तारीफ कर रहे हैं
यह भी पढ़े : लगातार फ्लॉप होने के 5 साल बाद विजय देवराकोंडा को मिली ‘Kushi’, सफल होने के बाद एक्टर ने गरीबों को किया खुश
भोली पंजाबन दिल्ली में करने वाली हैं राजनीती
इस बार हमे फिल्म में देखने को मिलेगा कि भोली पंजाबन राजनीति में उतरकर दिल्ली को हिलाने आ रही है। इसी कि वजह से फुकरे कि पल्टन काफी परेशन नजर आ रही है। इसके साथ ही ये भी देखने को मिला रहा है कि लोग भोली पंजाबन से खुद को बचाने के लिए चूचा (वरुण शर्मा) को अपना सहारा बनाएंगे।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
‘फुकरे’ फिल्म के पहले 2 पार्ट्स भी फैंस को बेहद पसंद आए थे। फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पार्ट को बनाने का फैसला लिया। पहले फिल्म दिसंबर में रिलीज होनी थी। वहीं अब ये फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का फैंस लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब मेकर्स ने उनका ये इंतजार खत्म कर दिया है। देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर केसा कमल करेगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.