Delhi High Court On Rajinikanth jailer: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) की फिल्म ‘जेलर’ (jailer) ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काटा हुआ है। फिल्म ने 10 अगस्त को सिनेमाघरों पर दस्तक दी थी। अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि ‘जेलर’ को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) की तरफ से तगड़ा झटका लगा है। दरअसल रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही जेलर को आईपीएल की जर्सी के कारण ये झटका लगा है। दरअसल, फिल्म के एक सीन में एक शूटर को IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जर्सी पहने दिखाया है। जिसकी वजह से ये सारा बवाल मचा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा!
यह भी पढ़ें: जोश एक ‘जवान’ का, रोमांच ‘Shahrukh Khan’ का, बेंगलुरु की सड़कों पर निकल पड़ा 100 बाइकों का काफिला
कोर्ट ने इस सीन को हटाने का दिया आदेश (Delhi High Court On Rajinikanth jailer)
आपको पता हो कि, कोर्ट ने फिल्म ‘जेलर’ से एक सीन हटाने के लिए आदेश दिया है। इस सीन पर काफी विवाद हो रहा है।दरअसल, फिल्म के एक सीन में एक शूटर को IPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जर्सी पहने दिखाया है। इस सीन पर RCB फ्रेंचाइजी ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा था कि इस सीन से टीम की छवि खराब हो रही है। आरसीबी ने कहा कि इससे उनकी छवि खराब हो रही है। ऐसे में दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से इस सीन को 1 सितंबर तक हटाने का आदेश दिया है।
The Delhi High Court has ordered Rajanikanth's Jailer movie team to remove the scene where the RCB jersey was shown. pic.twitter.com/u9S9k13uci
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 28, 2023
फिल्ममेकर्स ने कोर्ट के आदेश पर दिया रिएक्शन
आपको बता दें कि, दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए फिल्ममेकर्स ने कहा है कि, वो फिल्म के इस सीन में इस तरह बदलाव करेंगे कि कहीं से भी आरसीबी की जर्सी न लगे।

अब तक कर चुकी है इतने करोड़ का कारोबार
रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर ने 10 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गदर काटा है कि इसकी कमाई ने कई रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। फिल्म अब तक 307.70 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म दुनियाभर में अब तक 537.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है