TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Bigg Boss 17: मुनव्वर और मन्नारा ने तोड़ी दोस्ती! बिग बॉस का नया प्रोमो देख हैरान हुए फैंस

Bigg Boss 17: ‘बिग बॉस सीजन17’ इन दिनों फैंस के बीच काफी धूम मचा रहा है। शो में हो रहे झगड़े और बहसबाजी लोगों को काफी पसंद आ रही है। ये सीजन सभी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। बिग बॉस के हर एपिसोड को फैंस बेहद चाव से देख रहे हैं। वहीं अब […]

Image Credit : Instagram
Bigg Boss 17: ‘बिग बॉस सीजन17’ इन दिनों फैंस के बीच काफी धूम मचा रहा है। शो में हो रहे झगड़े और बहसबाजी लोगों को काफी पसंद आ रही है। ये सीजन सभी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। बिग बॉस के हर एपिसोड को फैंस बेहद चाव से देख रहे हैं। वहीं अब बिग बॉस के घर में वो होने वाला है जो इस सीजन में किसी ने सोचा नहीं होगा। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर बिग बॉस के घर अब क्या नया होने वाला है? यह भी पढ़ें : Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: रीवा को माफ करेगा ईशान, सवी को होगी जलन!

मुनव्वर और मन्नारा ने की एक दूसरे से लड़ाई (Bigg Boss 17)

बिग बॉस के मेकर्स ने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पेज पर एक नया प्रोमो जारी कर दिया है, इस प्रोमो को देख हर कोई हैरान हो गया है। जी हां आखिर बात ही कुछ ऐसी है। दरअसल, सामने आए प्रोमो में सभी दर्शकों के फेवरेट कंटेस्टेंट मुनव्वर और मन्नारा एक दूसरे से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। हम जानते हैं कि ये खबर उनके फैंस के लिए अच्छी नहीं है, लेकिन लेटेस्ट प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि मुनव्वर और मन्नारा एक दूसरे से जमकर लड़ाई कर रहे हैं।

मन्नारा, मुनव्वर ने की जमकर लड़ाई (Bigg Boss 17

वीडियो में सबसे मन्नारा, मुनव्वर से कहती हैं, 'तुम अब मेरे वो फ्रेंड नहीं हो जो तुम दिमाग के कमरे में थे।' मन्नारा जब इस बात को मुनव्वर से कह रही होती हैं तो वो ,मन्नारा को इग्नोर करके आगे निकलने की कोशिश करते हैं और इस दौरान जब मन्नारा मुनव्वर का हाथ पकड़ती हैं वो उनका हाथ तेजी से झटक देते हैं। तब मन्नारा उनसे कहती हैं मेरी बात क्यों नहीं सुन रहे? इसके आगे मुनव्वर कहते हैं, 'अपने बोला मैं क्यों बैठू छत्रछाया में, मैं तुमसे पहले भी कहा है कि मुझे टॉट मत मारा करो' इसके आगे मन्नारा कहती हैं, आप पहले की तरह बात नहीं करते It's Really Hurt Me। वहीं मुनव्वर कहते हैं मुझे आपसे नहीं बात करनी। इसके आगे मन्नारा कहती हैं। You Are Messing Things Up। तभी मुनव्वर कहते हैं मैं जा रहा हूं और वो वहां से चले जाते हैं। तभी मन्नारा कहती हैं Thank You For Hurting Me और जाते-जाते मुनव्वर उनसे कहते हैं Get Lost। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.