Barat: जिस तरह से फैंस के बीच बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री का सिक्का बोलता है ठीक उसी तरह से हरियाणवी इंडस्ट्री का भी कम बोलबाला नहीं है। जी हां म्यूजिक लवर के लिए हरियाणवी गानों का भी उतना क्रेज होता है जितना दूसरी इंडस्ट्री का। इस कड़ी में हम लेकर आए हैं कनिष्का शर्मा का वो हिट गाना जिसमें उन पर प्यार का खुमार इस कदर छाया कि वो सीधे बारात लेकर ही पहुंच गईं।
बारात लेकर पहुंची कनिष्का शर्मा (Barat)
हरियारणवी स्टार कनिष्का शर्मा को कौन नहीं जानता। अपनी खूबसूरती से लेकर अपनी एक्टिंग और अदाओं के दम पर कनिष्का शर्मा ने फैंस को इस कदर इंप्रेस कर दिया है कि उनका कोई भी गाना रिलीज के कुछ ही वक्त में वायरल हो जाता है। इस कड़ी में आज हम बात करते हैं बारात गाने की जिसे रुचिका जांगिड़ ने अपनी आवाज दी है और कनिष्का शर्मा ने अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया है।
10 मिलियन से ज्यादा व्यूज
14 मार्च 2023 में ही रिलीज हुआ हरियाणवी गाना बारात Barat रातों-रात हिट हो गया था। 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज वाले इस गाने को लोग अभी भी रिपीट मोड में सुनने में लगे हुए हैं। बात करें गाने की तो इसमें अरमान अहलावत के प्यार में पागल कनिष्का शर्मा ढोल- नगाड़ों के साथ बारात लेकर पहुंच जाती हैं जिसे देख अरमान अहलावत की हालत खराब हो जाती है। शायद ऐसा पहली बार हुआ होगा कि कोई लड़की, लड़के के घर बारात लेकर पहुंची हो। तभी तो इस नए अंदाज के गाने को बेहद पसंद किया जा रहा है।
किसने दिए बोल ?
बात करें इस गाने को तैयार करने की तो इसे रुचिका जांगिड़ ने अपनी आवाज दी है वहीं कनिष्का शर्मा और अरमान अहलावत ने इस गाने में परफॉर्म किया है। आरके क्रू ने इसे अपना म्यूजिक दिया है। लिरिक्स प्रहलाद ने लिखे हैं और टी सीरीज ने भोजपुरी ने इसे रिलीज किया है।