TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

करोड़ों कमाने के बाद ‘Jawan’ के बजट की खुली पोल, डायरेक्टर की बात सुन हिल जायेगा दिमाग

Shah Rukh Khan Jawan Original Budget: ‘जवान’ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गर्दा उड़ाया हुआ है कि फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। नयनतारा (Nayanthara) विजय सेथुपति (vijay sethupathi) मल्टीस्टारर फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म ‘जवान’ (Jawan) ने 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म […]

Image Credit : Google
Shah Rukh Khan Jawan Original Budget: ‘जवान’ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गर्दा उड़ाया हुआ है कि फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। नयनतारा (Nayanthara) विजय सेथुपति (vijay sethupathi) मल्टीस्टारर फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म ‘जवान’ (Jawan) ने 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का शानदार कैमियो भी है। इसी बीच फिल्म का निर्देशन करने वाले साउथ के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) ने ‘जवान’ के असली बजट के बारे में खुलासा कर सभी को चौंका दिया है।

जवान’ की पूरी टीम ने मनाया जश्न (Shah Rukh Khan Jawan Original Budget)

बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई करने वाली SRK की ‘जवान’ (Jawan) के ओरिजनल बजट ने सभी को हैरान कर दिया है। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान एटली कुमार ने चौंकाने वाली बात कही है। दरअसल, बीते शुक्रवार को ‘जवान’ की पूरी टीम ने फिल्म की सक्सेस का जश्न मनाने के लिए मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्टर ने फिल्म का असली बजट के बारे में बताया है। यह भी पढ़ें : मशहूर लेखिका गीता मेहता का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक, ओडिशा के सीएम की बहन ने रिजेक्ट किया था पद्म अवार्ड

Atlee ने बताया Jawan का ओरिजनल बजट

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म में नजर आने वाले कलाकारों के साथ-साथ क्रू मेंबर्स और फिल्म के डायरेक्ट एटली भी शामलि थे। इसी दौरान निर्देशक एटली ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘जवान’ के बजट के बारे में बात की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डायरेक्टर ने बताया कि ‘उन्होंने कोविड-19 के दौरान शाहरुख को जूम कॉल पर फिल्म की कहानी सुनाई थी’।

Jawan ने पार कर लिया टोटल बजट (Shah Rukh Khan Jawan Original Budget)

इसके आगे एटली ने बताया कि ‘वो समय ऐसा था लोग 30-40 करोड़ रुपये की फिल्म को भी हरी झंडी देने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन उस समय में शाहरुख सर 300 करोड़ रुपये की फिल्म के लिए हां कहा’। जी हां… आपने एक दम सही सुना शाहरुख खान (Shah Rukh

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.