Anupamaa Spoiler Alert 25 July: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ अपने ट्विस्ट और टर्न के चलते टॉप पर बना हुआ है। शो में चल रहे लेटेस्ट ट्रैक ने हर किसी ध्यान खींच रखा है। ऐसे में अपकमिंग एपिसोड पर सभी की नजर है।
गुरु मां ने चली चाल (Anupamaa Spoiler Alert 25 July)
टीवी के बेहद ही फेमस शो अनुपमा में इन दिनों गुरु मां और अनुपमा के बीच में जंग चल रही है। जहां एक तरफ अनुपमा गुरु मां को मनाने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर गुरु मां ने भी कसम खा रखी है कि वह अनुपमा की जिंदगी नरक बनाकर ही रहेगी। ऐसे में गुरु मां आए दिन कोई न कोई मुसीबत खड़ी करने में लगी हुई है। बीते एपिसोड की बात करें तो डिंपल, मालती देवी से समर को काम देने की गुहार लगाती है। समर भी डिंपल के साथ मालती देवी के ऑफिस पहुंचता है, लेकिन वह कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले ही बाहर आ जाता है। हालांकि रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।
समर और मालती देवी आएंगे साथ
अब डालते हैं अपकमिंग एपिसोड पर एक नजर तो आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा की समर मालती देवी संग काम करने के लिए राजी नहीं होता है लेकिन डिंपल उससे कहती है कि इस घर में कमाने वाले केवल 2 और खाने वाले 9 लोग हैं तो उसे यह मौका नहीं जाने देना चाहिए। ऐसे में समर वापिस जाकर मालती देवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर आता है, जिससे डिंपल तो बहुत खुश होती है।
अधिक की बढ़ी मुसीबतें
वहीं दूसरी ओर कपाड़िया हाउस में भी कोई न कोई विवाद चल ही रहा है। आज आप देखेंगे कि अनुपमा की बेटी पाखी अनुज का ऑफिस ज्वॉइन करने का फैसला करती है। अनुज इस बात का ऐलान सबके सामने करता है कि पाखी अपने आप को साबित करने के लिए अनुज की कंपनी में कदम रखेगी और काम करेगी। जहां पूरा परिवार इस बात से खुश होता है तो वहीं दूसरी ओर अधिक का इस बात से मुंह बन जाता है।
वनराज पर समर का पलटवार
वहीं दूसरी ओर वनराज और समर के बीच भी बहस हो जाती है। दरअसल वनराज समर से इस बात के लिए सवाल करेगा लेकिन समर उल्टा अनुपमा की अच्छाई पर सवाल खड़ा करने लगेगा। समर वनराज को जवाब देगा, “अच्छा बच्चा बनकर मैं थक गया हूं। मुझे मम्मी की तरह अच्छा बनकर कीमत नहीं चुकानी है।” अब देखना होगा कि आखिर समर के जरिए गुरु मां क्या नई चाल चलती है।