Ranbir Kapoor और Yash की ‘रामायण’ को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानें कब से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
Ramayana Shooting Update: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच अभिनेता अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। कुछ समय पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि रणबीर ने फिल्म निर्देशक नीतेश तिवारी और मधु मंतेना की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' (Ramayana ) का हिस्सा हैं। उनके इस नए प्रोजेक्ट को लेकर समय-समय पर अपडेट्स सामने आते रहते हैं।
यह भी पढ़ें- जब इस फेमस स्टार ने अनजाने में भर दी थी करिश्मा कपूर की मांग! जानें क्या था पूरा मामला
'रामायण' से होगी बॉलीवुड में साईं पल्लवी की एंट्री (Ramayana Shooting Update)
वहीं, हाल ही में ऐसी खबर सामने आई थी कि साउथ की दमदार हसीना साईं पल्लवी (Sai Pallavi) इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। इसी बीच अब फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होने वाली है, इसको लेकर एक बड़ा
अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में रणबीर कपूर और साईं पल्लवी भगवान राम और माता सीता के रोल में नजर आएंगी। वहीं, फिल्म में साउथ सुपर स्टार 'यश' (Yash) रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं।
[caption id="attachment_391032" align="alignnone" ] TWITTER[/caption]
कब से शुरू होगी शूटिंग (Ramayana Shooting Update)
इस बीच फिल्म की शूटिंग डेट को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। हाल में ऐसे कुछ ट्विट्स सामने आए हैं, जिसमें यह दावा किया है कि नीतेश तिवारी और मधु मंतेना की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' की शूटिंग साल 2024 की गर्मी से शुरू होने वाली है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि फिल्म की शूटिंग साल 2024 की शुरूआत में शुरू होने वाली है, मगर अब अभी तक 'रामायण' को लेकर कोई अधिकारिक खबर सामने नहीं आई है।
[caption id="attachment_391033" align="alignnone" ] TWITTER[/caption]
'एनिमल पार्क' समेत इन फिल्मों में आएंगे नजर
रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में 'एनिमल' में नजर आए थे। वहीं, इसके अलावा एक्टर के पास कई और बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। रणबीर कपूर 'एनिमल पार्क', 'ब्रह्मास्त्र 2' समेत कई फिल्मों का हिस्सा हैं। रणबीर की एनिमल बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। अब तक टिकट खिड़की पर उनकी इस फिल्म ने 458 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.