TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

पहले गली-गली इंश्योरेंस बेचने को मजबूर था यह दिग्गज एक्टर, फिर ऐसे पलटी किस्मत बना बॉलीवुड का सुपरस्टार विलेन

Amrish Puri Voice: फिल्म जगत में कई ऐसे कलाकार हैं जो अपनी दमदार आवाज के लिए आज भी जाने जाते हैं। इन स्टार्स की आवाज का मुकाबला किसी से नहीं किया जा सकता। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शुरूआती दौर में […]

Image Credit : Google
Amrish Puri Voice: फिल्म जगत में कई ऐसे कलाकार हैं जो अपनी दमदार आवाज के लिए आज भी जाने जाते हैं। इन स्टार्स की आवाज का मुकाबला किसी से नहीं किया जा सकता। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शुरूआती दौर में कई फिल्म मेकर्स ने बिग-बी को इसी आवाज के लिए रिजेक्ट कर दिया था। वहीं बॉलीवुड का एक और दिग्गज कलाकार भी ऐसे ही रिजेक्शन का शिकार होता रहा। शुरुआती दौर में उन्हें भी अपने लुक्स और मोटी आवाज के लिए फिल्मों में नहीं लिया गया। उसके बाद यही उनकी आवाज इतनी फेमस हुई कि हर कोई उसे अपने तरीके से यूज करना चाहता था। यह भी पढ़ें : YouTuber Malti Chauhan Death: 12 दिन पहले ही दे दिया था मरने का हिंट, वीडियो जारी कर बताई पति की काली करतूत

नेगेटिव सीन्स में जान (Amrish Puri Voice)

हम जिस स्टार कि बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि अमरीश पुरी हैं। जी हां बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अमरीश पुरी आज भी अपनी आवाज के लिए जाने जाते हैं। एक दौर था जब विलेन यानी कि, नेगेटिव रोल के लिए अमरीश पुरी का कोई मुकाबला नहीं था। जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ उनकी आवाज, सख्त सा दिखने वाला उनका चेहरा और एक्सप्रेशन को सही तरह से रिफ्लेक्ट करने वाली उनकी आंखें नेगेटिव सीन्स में जान डाल देती थीं।

आवाज को रिकॉर्ड करने की इजाजत नहीं दी थीं

किसी भी कैरेक्टर रोल में भी एक्टर हमेशा शानदार रहे। जिस आवाज ने उन्हें यादगार बनाया, उसी आवाज की वहज से उन्हें पहले कई बार रिजेक्ट किया गया लेकिन एक बार जब अमरीश पुरा का नाम चला तो सभी हैरान हो गए। उसके बाद उन्होंने अपनी आवाज को रिकॉर्ड करने की इजाजत कभी नहीं दी। उन्होंने कभी अखबार या इंटरव्यू के लिए अपनी आवाज रिकॉर्ड नहीं होने दी। एक्टर का मानना था कि उनकी अजवा फिल्मों में ही ज्यादा सुनाई दे।

आवाज और लुक्स की वजह से झेलना पड़ा रिजेक्शन

फिल्मों में आने से पहले अमरीश पुरी इंश्योरेंस बेचने का काम करते थे। एक्टर अपनी बाइक पर बैठकर गली-गली इंश्योरेंस बेचने को मजबूर थे। 22 साल की उम्र में वो पहली बार ऑडिशन के लिए पहुंचे थे लेकिन उन्हें अपनी आवाज और लुक्स, दोनों की वजह से रिजेक्शन झेलना पड़ा, जिसके बाद वो सरकारी बिमा कंपनी में बतौर क्लर्क काम करने लगे। इसके बाद में उन्हें एक सीनियर ड्रामा टीचर ने थियेटर करने का आईडिया दिया। यही से एक्टर की किस्मत बदल गई और वो बॉलीवुड के दिग्गज विलेन बन गए।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.