Mission Raniganj Box Office: अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ ने मचाया गदर, तोड़ा सनी देओल का भी रिकॉर्ड!
Image Credit : Google
Mission Raniganj Box Office Prediction: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (Mission Raniganj) आज शुक्रवार यानी 6 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म रियल लाइफ कहानी पर बेस्ड दिलस्चप रेस्क्यू थ्रिलर है। वहीं अब अक्षय की इस फिल्म की पहली एडवांस बुकिग रिपोर्ट भी आ गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ‘मिशन रानीगंज ने पहले दिन 16 हजार 725 टिकट ही बुक हुए है। ये फिल्म के अभी तक के आंकड़े हैं जो बदल सकते हैं।
गदर 2 को छोड़ा पीछे (Mission Raniganj Box Office Prediction)
बता दें Sacnilk की अर्ली ट्रेड के मुताबिक मिशन रानीगंज' अपने पहले दिन 38.25 लाख रूपए का कलेक्शन कर पाएगी। एडवांस बुकिंग के हिसाब से ववेसे तो ये काफी कम कमाई है लेकिन कहा ये भी जा रहा है कि इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग ने फिल्म ने गदर 2 का रिकॉर्ड थोड़ा है। वो इसलिए क्योकिं सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने अपने ओपनिंग डे में 40 करोड़ का कलेक्शन किया था।
यह भी पढ़ें : एक्टिंग छोड़ ऑमलेट बनाकर गुजारा करने को मजबूर थे Sanjay Mishra
रियाल लाइफ हीरो का किरदार निभा रहे हैं अक्षय कुमार
बता दें कि, टीनू सुरेश के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर है जो साल 1989 में पश्चिम बंगाल में रानीगंज कोलफील्ड्स के ढहने पर बेस्ड है। इस फिल्म अक्षय का किरदार काफी दमदार है। वो रियाल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने रानीगंज कोलफील्ड्स में फंसे 65 खनिकों को बचाया था।
फिल्म में हैं ये दमदार एक्टर (Mission Raniganj Box Office Prediction)
इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, शिशिर शर्मा, अनंत महादेवन, जमील खान, सुधीर पांडे, बचन पचेरा, मुकेश भट्ट और ओंकार दास मानिकपुरी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म ‘रुस्तम’ के बाद टीनू सुरेश देसाई की अगली थ्रिलर है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.