Akhil Akkineni: टॉलीवुड स्टार अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) की लेटेस्ट फिल्म एजेंट (Agent) हाल ही में रिलीज हुई थी। रिलीज के पहले हफ्ते में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया और ये बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। अब इस पर फिल्म के एक्टर ने एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है जिसमें उन्होंने मेकर्स से लेकर फिल्म के बारे में बात की है।
बॉक्स ऑफिस पर पिट गई एजेंट (Akhil Akkineni)
अखिल अक्किनेनी की लेटेस्ट फिल्म एजेंट को फैंस ने बुरी तरह से नकार दिया। फिल्म को बनाने में 60 करोड़ के आसपास की लागत लगी थी। वहीं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ का भी कलेक्शन नहीं कर पाई। ऐसे में फिल्म के एक्टर अखिल अक्किनेनी ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। अपनी फिल्म के फ्लॉप होने पर अखिल अक्किनेनी ने हाल ही में अपने फैंस से माफी मांगी है।
ट्विटर पर किया पोस्ट
एक्टर ने ट्विटर के जरिए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा- ‘मेरे प्यार फैंस और शुभ चिंतक… मैं एजेंट की पूरी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। जिन्होंने अपनी जिंदगी हमारी इस फिल्म को बनाने के लिए दी। हम सभी ने अपनी फिल्म को अपना बेस्ट दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश हम फिल्म को उस तरीके से नहीं बना सके जैसा हम चाहते थे। हम आप सभी को एक अच्छी फिल्म नहीं दे सके।’
— Akhil Akkineni (@AkhilAkkineni8) May 15, 2023
फैंस कर रहे कमेंट्स
इसके आगे अखिल अक्किनेनी ने लिखा, ‘मैं अपनी फिल्म के प्रोड्यूसर अनिल गारू को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। जो मेरे सबसे पड़े सपोर्ट सिस्टम थे। सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स का भी शुक्रिया जिन्होंने हमारी फिल्म में विश्वास रखा। साथ ही हमें लगातार सपोर्ट करने के लिए मीडिया का भी शुक्रिया। आप सभी ने जो प्यार मुझे दिया है इसकी वजह से ही मैं काम कर पा रहा हूं और मैं आप सभी को तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। जो लोग मुझमें विश्वास रखते हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मैं दमदार वापसी करूंगा।’ अखिल अक्किनी की ये पोस्ट आप यहां देख सकते हैं। फैंस उनकी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और पोस्ट लिखे जाने तक इस ट्वीट पर 16 हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं।