‘पेरिस फैशन वीक’ के लिए रवाना हुईं (Aishwarya Rai Bachchan Trolled For Aaradhya)
दरअसल, बीती रात को ऐश्वर्या राय बच्चन ‘पेरिस फैशन वीक’ के लिए रवाना हुई हैं। इसी दौरान पैपराजी ने एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोर्ट किया। जहां उनके साथ उनकी लाड़ली बेटी आराध्या भी उनके सतब नजर आईं। हर बार की तरह इस बार भी आराध्या अपनी मम्मी को कंपनी देने के लिए उनके साथ पेरिस रवाना हुई हैं। दोनों इस दौरान काफी खुश नजर आ रही थी। पेरिस जाने की खुशी आराध्या के चेहरे पर साफ झलक रही थी।
यह भी पढ़ें : TMKOC के फैंस को लगा सबसे बड़ा झटका! दया के बाद क्या जेठालाल ने भी कहा शो को अलविदा?
लोगों को आराध्या के स्कूल की टेंशन
एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या राय बच्चन को आल ब्लैक लुक के साथ ओपन हेयर में देखा गया। एक्ट्रेस हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी तो वहीं आराध्या बच्चन भी ब्लू कलर की टी शर्ट और ब्लैक पेंट के साथ सूज पहने
कूल केजुल लुक में दिखाई दी। वैसे तो एक्ट्रेस को जब भी आराध्या के साथ स्पोर्ट किया जाता है तो उनके सेम हेयर स्टाइल और उनके कपड़ों को लेकर ताने कस्ते हैं लेकिन इस बार मां बेटी की इस जोड़ी को देख लोगों को आराध्या की पढ़ाई की टेंशन हो गई है।
यूजर्स ने लगाई क्लास (Aishwarya Rai Bachchan Trolled For Aaradhya)
जी हां ऐश्वर्या, आराध्या को लेकर ‘पेरिस फैशन वीक’ के लिए निकली हैं जिसके बाद से लोगों को ये चिंता सता रही है कि पीछे से आराध्या की पढ़ाई का क्या होगा ? उनकी पढ़ाई का कितना नुकसान होगा। कोई एक्ट्रेस से आराध्या की पढ़ाई का नुकसान होने, तो कोई उनके स्कूल के बारे में सवाल पूछ रहा है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘पेरिस फैशन वीक आराध्या का क्या काम? पढ़ाई का कितना नुकसान होगा।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने तंज कस्ते हुए लिखा- ‘इसके स्कूल नहीं होते क्या जब तब अपनी मम्मी के साथ होती है हमेशा।’ इसके साथ ही एक और यूजर ने गुस्सा दिखाते हुए लिखा-‘ऐश्वर्या हमेशा आराध्या को अपने साथ ले जाने के लिए उसका स्कूल क्यों मिस करवाती हैं।’ एक यूजर ने लिखा- ‘कभी अपनी बेटी को अकेले भी छोड़ दिया करो।’