‘आपने ऐसा क्यों किया?’ जब Aishwarya Rai को ‘Dhoom 2’ में Hrithik Roshan के साथ किस करने पर मिला था लीगल नोटिस
Image Credit : Google
Aishwarya Rai kiss with Hrithik Roshan in 'Dhoom 2': बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्हें विश्व सुंदरी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे कई फैंस हैं जो उन्हें बेहद पसंद करते हैं। हालांकि, जब एक्ट्रेस ने फिल्म 'धूम 2' में ऋतिक रोशन के साथ किसिंग सीन किया था, उससे उनके कुछ फैंस नाराज हो गए थे और इसके लिए एक्ट्रेस को लीगल नोटिस तक मिला था।
हर किरदार से जीता है फैंस का दिल
ऐश्वर्या के हर किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं। उन्होंने अब तक के अपने करियर में फैंस को खूब एंटरटेन किया है। उनके हर किरदार को फैंस से ढेर सारा प्यार और तारीफ मिली है। वहीं ऐश ने फिल्म 'धूम 2' में भी अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना लिया था। इस फिल्म से फैंस उनसे काफी इम्प्रेस हुए थे और उनकी खूब सरहाना की थी।
यह भी पढ़ें : ‘Animal’ से सामने आया रश्मिका मंदाना का धांसू लुक, लाल साड़ी, गले में मंगलसूत्र देख फैंस की खुली रह गईं आंखें
जब किस की वजह से ऐश्वर्या को मिला था नोटिस
हालांकि, इस फिल्म में ऋतिक के साथ उन्होंने स्टीमी किस किया था जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया था। साथ ही लोगों ने कहा कि, ऐश्वर्या इस तरह के सीन्स से अपनी इमेज खराब कर रही हैं। ये बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी की ऐश्वर्या को लीगल नोटिस तक मिल गया था।
नोटिस पर ऐश्वर्या की बात (Aishwarya Rai kiss with Hrithik Roshan in 'Dhoom 2')
बता दें 'डेली मेल' के साथ एक पुराने इंटरव्यू में बातचीत के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन ने 'धूम 2' में ऋतिक रोशन के साथ अपने पहले ऑन स्क्रीन सिन के बारे में बात की थी। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, 'मैंने इसे (किस) एक बार फिल्म 'धूम 2' में किया था और आप ये जानकार हैरान हो जाएंगे कि मुझे सच में देश के कुछ लोगों से कुछ लीगल नोटिस मिले थे।
'आप हमारी लड़कियों के लिए एक उदाहरण हैं'
ऐश्वर्या राय ने बताया कि, मुझसे ये कहा था कि 'आप प्रतिष्ठित (Prestigious) हैं' लोगों ने उनसे कहा था, आप हमारी लड़कियों के लिए एक उदाहरण हैं, आपने अपना जीवन इतने अच्छे तरीके से जिया है, वे स्क्रीन पर आपके ऐसा करने में सहज नहीं हैं, तो आपने ऐसा क्यों किया?' इसके साथ ही ऐश्वर्या ने ये भी बताया कि, उन्होंने उसके बाद कभी भी फिल्मों में किसिंग सिन नहीं किए हैं। साथ ही उन्होंने कुछ स्क्रिप्ट्स को भी इसी वजह से छोड़ा दिया था क्योंकि वह किसिंग को लेकर कन्फर्म नहीं थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.