Actor Ganga Passes Away: वेटरन तमिल एक्टर गंगा (Actor Ganga) का 63 साल की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। यह खबर सिनेमा जगत के लिए बेहद दुखद है। एक्टर के जाने से उनके फैंस पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। अब सिनेमा की मशहूर हस्तियां और उनके फैंस अभिनेता की मौत (Actor Ganga Passes Away) पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
यह अभी पढ़ें : श्रीदेवी की एक हरकत से नाराज हो गए थे अजय देवगन, लेडी सुपरस्टार संग काम ना करने की खा ली थी कसम!
நவம்பர் 11
டி.ராஜேந்தர் இயக்கத்தில் #உயிருள்ளவரை_உஷா படத்தில் ஹீரோவாக அறிமுகமான கங்கா (வயது 63), மாரடைப்பு காரணமாக நேற்று மரணம் அடைந்தார். அவருக்கு திருமணம் ஆகவில்லை.#UyirullavaraiUsha #Ganga #RIPGanga #TRajendar #SilambarasanTR #Nalini pic.twitter.com/uNeOdSMoYK
— Actor Kayal Devaraj (@kayaldevaraj) November 10, 2023
नहीं की थी अभी तक शादी (Actor Ganga Passes Away)
तमिल के जाने माने एक्टर गंगा सिनेमा में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते थे। साथ ही आपको बता दें कि, एक्टर की 63 साल की उम्र में, 10 नवंबर को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई। रिपोट्स के मुताबिक, उन्होंने शादी नहीं की और अभी तक अविवाहित थे और अपने भाई के साथ रहते थे।
इस फिल्म से किया था डेब्यू (Actor Ganga Passes Away)
एक्टर गंगा को फेमस निर्देशक टी राजेंद्रर ने 1983 की फिल्म ‘उइरुल्ला वरई उषा’ में पेश किया था। इस फिल्म के जरिए उन्होंने डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में हीरो और कुछ फिल्मों में करैक्टर रोल्स निभाए। उन्हें माधवन की ‘करैयाई थोटाधा अलैगल’ सहित फिल्मों के लिए जाना जाता है।
एक्टर गंगा ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। एक्टर गंगा ने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।