Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

72 Hoorain BO Collection Day 3: आतंकवाद के लिए किया गया ब्रेन वॉश, यूनिक स्टोरी के चलते फिल्म कर रही कलेक्शन

72 Hoorain BO Collection Day 3: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “72 हूरें” लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं ऐसे में आइए डालते हैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर। 7 जुलाई को हुई रिलीज (72 Hoorain BO Collection Day 3) फिल्म “72 […]

72 hoorain bo collection day 3
72 hoorain bo collection day 3

72 Hoorain BO Collection Day 3: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “72 हूरें” लगातार चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं ऐसे में आइए डालते हैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर।

7 जुलाई को हुई रिलीज (72 Hoorain BO Collection Day 3)

फिल्म “72 हूरें” का जबसे ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से ही फिल्म को लेकर घमासान मचा हुआ है। “दे केरल फाइल्स” की तरह ही इस फिल्म को लेकर भी हजारों विवाद हुए। बावजूद इसके हूरें 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जो कि लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब होती दिख रही है। इसके चलते आइए जानते हैं फिल्म ने 3 दिनों में अबतक कितनी कमाई की है।

72 हूरें का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों को मानें तो 72 हूरें ने तीसरे दिन 0.47 करोड़ की कमाई की है। जबकि पहले दिन फिल्म ने 0.35 करोड़ और दूसरे दिन 0.44 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 1.26 करोड़ हो गया है। 10 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अपनी लागत वसूल पाती है यह नहीं ये देखना बाकी है। वहीं फिल्म की बात करें तो निर्देशक संजय पूरन चौहान की ’72 हूरें’ को अशोक पंडित ने को-प्रड्यूस किया है।

आतंकवाद के लिए किया ब्रेन वॉश

यह फिल्म अर्से से कट्टरता और आतंकवाद का शिकार हो रहे नवयुवकों पर आधारित है कि कैसे उनका ब्रेन वाश करके आतंकवादी बनाया जाता है? किस तरह से एक मौलाना धर्म के नाम पर लोगों को बरगलाता है और उन्हें लालच देता है कि जिहाद के बाद जन्नत में उनका स्वागत होगा और 72 हूरें उनको वहां मिलेंगी। उनके अंदर 40 मर्दों की ताकत आ जाएगी और उन्हें वहां अय्याशी करने का मौका मिलेगा। फिल्म ‘लाहौर’ के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके निर्देशक संजय पूरन सिंह को फिल्म ’72 हूरों’ के लिए भी नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। पांच साल पहले इसका प्रीमियर गोवा फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है।

First published on: Jul 10, 2023 01:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.