Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

23rd Indian Television Academy Awards: टीवी, ओटीटी और बॉलीवुड स्टार्स का लगेगा जमावड़ा, जानिए कब होगा ITA 2023 का आगाज?

23rd Indian Television Academy Awards: 2023 को खत्म होने में अब बस चंद दिन ही बाकी हैं। साल के खत्म होते-होते इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों और प्लेटफॉर्म को उनके काम के लिए सराहने का वक्त आ गया है। इस कड़ी में हर साल की तरह ही इस बार भी आईटीए यानि कि इंडियन टेलीविज़न […]

23rd Indian Television Academy Awards
Image Credit : E-24

23rd Indian Television Academy Awards: 2023 को खत्म होने में अब बस चंद दिन ही बाकी हैं। साल के खत्म होते-होते इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों और प्लेटफॉर्म को उनके काम के लिए सराहने का वक्त आ गया है। इस कड़ी में हर साल की तरह ही इस बार भी आईटीए यानि कि इंडियन टेलीविज़न अकाडमी अवॉर्ड का आयोजन जल्द ही टीवी पर किया जाएगा। बता दें कि ये इवेंट हाल ही में 10 दिसंबर को आयोजित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ Urfi Javed ने कर डाली ऐसी हरकत, शर्म से पानी-पानी हो गए लोग

आईटीए अवॉर्ड्स का आगाज (23rd Indian Television Academy Awards)

हाल ही में मुंबई में टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए रेड कार्पेट का आयोजन किया गया। इस दौरान इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने शिरकत कर महफिल में जान डाल दी। हर साल की तरह ही इस बार भी जश्न का आगाज रेड कार्पेट से शुरू होकर स्टार्स की जबरदस्त परफाॉर्मेंस के साथ खत्म हुआ। टीवी के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड में शिरकत करने के लिए सेलेब्स का जमावड़ा लगा था।

नजर आए ये स्टार्स (23rd Indian Television Academy Awards)

दिलचस्प बात ये है कि इस बार सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि ओटीटी, फिल्म और इंडस्ट्री के कई प्रोड्यूसर्स को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके चलते सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की भी कई हस्तियां वहां मौजूद रहीं जिसमें रानी मुखर्जी, विजय वर्मा, शोभिता धूलिपाला, भूमि पेडनेकर समेत कितने ही स्टार्स नजर आए। बात करें टीवी की टीआरपी लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले शो अनुपमा की स्टार रुपाली गांगुली से लेकर प्रणाली राठौड़, विशाल आदित्य सिंह, शालीन भनोट, शक्ति अरोड़ा, हिमांशी पाराशर, नवनीत मलिक समेत न जाने कितने ही स्टार्स रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आए।

कब होगा टेलीकास्ट ? (23rd Indian Television Academy Awards)

टीवी और ओटीटी के कई हिट शोज के चलते इस बार ये स्टार्स खूब पॉपुलारिटी बटोरते नजर आए हैं। टॉप शोज से लेकर टीआरपी में अव्वल रहने वाले हर शो के स्टार ने इस साल खूब तारीफें अपनी झोली में की हैं। इस कड़ी में फैंस में अपकमिंग अवॉर्ड नाइट को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है। बता दें कि टीवी पर ये अवॉर्ड शो 31 दिसंबर को शाम 7.30 बजे स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया जाएगा।

First published on: Dec 17, 2023 06:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.