Vijayakanth Health Update: तमिल एक्टर और पॉलिटिशियन विजयकांत पिछले काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। रिपोर्ट की मानें तो कल एक्टर की तबियत में सुधार आया था लेकिन अचानक से एक्टर की तबियत में गिरावट दर्ज की गई है जिससे परिवार में चिंता का माहौल है।
विजयकांत की हालत नाजुक (Vijayakanth Health Update)
तमिल के जाने माने एक्टर विजयकांत इन दिनों स्वास्थ संबंधी कारणों से अस्पताल में एडमिट हैं। लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बावजूद उनकी तबियत में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। ताजा अपडेट पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में उनकी हालत ज्यादा नाजुक हो गई है।
A setback to Actor/Political leader #Vijayakanth 's health..
Praying for his speedy recovery.. 🙏 pic.twitter.com/vIVFuM5VRR
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 29, 2023
14 दिन डाक्टर की निगरानी में एक्टर
ऑफिशियल सोर्स की मानें तो एक्टर की स्वास्थ को लेकर जो बयान सामने आया है उसमें कहा गया है कि एक्टर की तबियत में काफी सुधार दिख रहा था लेकिन पिछले 24 घंटे में सेहत में गिरावट दर्ज की गई है जिसके चलते थोड़ी मात्रा में सहायता की आवश्यकता है। हम अभी भी उनकी देखरेख कर रहे हैं। विश्वास है कि वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। अस्पताल में रहने की संभावित अवधि चौदह दिन और है। वह अगले 14 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे।
ये भी पढ़ेंः वीकेंड के वार में नहीं दिखेंगे सलमान खान, रिवील हुआ Bigg Boss के नए होस्ट का नाम
फैंस की बढ़ी चिंता
अब जिस पल से ये खबर सामने आई है उसी पल से फैंस और उनके करीबियों की चिंता बढ़ गई है। हर कोई एक्टर के स्वास्थ की कामना करने में लग गया है। बता दें कि इससे पहले भी एक्टर की तबियत बिगड़ी थी जिसके चलते वे साल 2021 में कई दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती थे। एक्टर ने इंडस्ट्री में काफी सालों तक एक्टिव रहने के बाद राजनीति के तरफ रुख मोड़ लिया था और आज एक कामयाब नेता भी हैं जिनकी लोगों के बीच तगड़ी फैन फॉलोइंग है।