Vijay Deverakonda Statement: विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) साउथ सिनेमा के सुपरस्टार है, जिनकी मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में एक्टर की फिल्म ‘लाइगर’ रिलीज हुई थी। फिल्म ‘लाइगर’ के लिए धन की सोर्सिंग से संबंधित FEMA (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) जांच के सिलसिले में एक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और अब विजय देवरकोंडा ने एक बड़ा बयान दे दिया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
विजय देवरकोंडा ने कही ये बात
विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) ने अपने बयान में कहा कि, ‘ज्यादा पॉपुलैरिटी अपने साथ मुश्किलें भी ले आती है, इसके बारे में आप कुछ नहीं कर सकते हैं। लेकिन मैं इसे एक अनुभव के तौर पर देखता हूं। जब उन्होंने बुलाया तो मैंने अपनी ड्यूटी निभाया और जाकर उनके सवालों का जवाब दिया’। इसी के साथ एक्टर ने कई खुलासे किए और बताया कि, उनसे 12 घंटे तक पूछताछ की गई। वहीं ये खबर नहीं कि उन्हें वापस कब बुलाया जाएगा!
और पढ़िए –Vijay Devarakonda: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ईडी के सामने हुए पेश, जानें मामला
फिल्म पर लगा विदेश का पैसा!
ईडी (ED) के अधिकारी उस कंपनी या व्यक्तियों का नाम जानना चाहते थे जिन्होंने फिल्म को फंड करने पर पैसा लगाया। रिपोर्ट के मुताबिक, पैसा विदेश से आया है जिसकी जांच जारी है। वहीं ये भी मानना है कि फिल्म बनाने में नियमों को तोड़ा गया है और इस मामले में जांच होकर इस मामले में मिलने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक मामले में किसी भी शख्स का नाम सामने नहीं आया है। कांग्रेस नेता बक्का जुडसन के शिकायत ने भी शिकायत में कहा था कि, ‘पॉलिटिशियन ने भी विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ में पैसा लगाया था’।
और पढ़िए –Rana Daggubati Statement: साउथ फिल्मों पर ‘भल्लालदेव’ का बयान, कहा-‘5 साल पहले उड़ाया गया मजाक’
ये एक्ट्रेस भी पर्दे पर आई थी नजर
विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) के साथ फिल्म ‘लाइगर’ में अनन्या पांडे (Ananya Panday) अहम रोल में नजर आई थी। इस फिल्म को ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया।इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया था और फिल्म को मेनली यूएस (लास वेगास) में 125 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में शूट किया गया था। वहीं एक्टर जल्द ही फिल्म ‘कुशी’ में नजर आएंगे।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें