Sunday, 26 January, 2025

---विज्ञापन---

नयनतारा-विग्नेश की शादी में ये बॉलीवुड एक्टर बनेंगे खास मेहमान, जमाएंगे रंग

Nayanthara Vignesh Shivan Marriage: नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश (Vignesh) की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है। दोनों 9 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे है और। इस शादी में बड़ी-बड़ी हस्तियां शिकरत करेंगी जिसमें रजनीकांत, कमल हासन, थलापति विजय से लेकर चिरंजीवी का […]

Nayanthara Vignesh Shivan Marriage: नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश (Vignesh) की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है। दोनों 9 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे है और। इस शादी में बड़ी-बड़ी हस्तियां शिकरत करेंगी जिसमें रजनीकांत, कमल हासन, थलापति विजय से लेकर चिरंजीवी का नाम सामने आ रहा हैं। वहीं अब खबर आ रही हैं कि बॉलीवुड के एक दिग्गज एक्टर भी नयनतारा की शादी में शामिल होंगे।

shahrukh khan brand ambassador list: Shahrukh Khan turns brand ambassador for online gaming platform A23, Marketing & Advertising News, ET BrandEquity

 

 

और पढ़िए –  नयनतारा की फिल्म ‘O2’ का दमदार ट्रेलर जारी, एक्ट्रेस निभाएंगी ये किरदार

 

दरअसल, जिस एक्टर का नाम सामने आ रहा है वो कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) हैं। रिपोर्ट के मुताबिक नयनतारा फिल्म ‘जवान’ शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी और किंग खान भी अपनी को स्टार की शादी में चार चांद लगाते दिखेंगे। इतना ही नहीं नयनतारा और विग्नेश की शादी में सुरक्षा के भी खासा इंतजाम किए गए है। रिपोर्ट के मुताबिक, शादी की जगह पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शादी में आने के लिए एक कोड मिलेगा जिसके बाद ही प्रवेश मिलेगा।

Shah Rukh Khan says he has TVs worth Rs 30-40 lakh in Mannat, fan reacts, 'Itne ka hamara poora ghar hoga'. Watch | Entertainment News,The Indian Express

 

 

और पढ़िए –  Virat-Anushka: पति विराट कोहली संग वेकेशन पर गईं अनुष्का शर्मा, फैंस बोले- कहां है वामिका

 

हाल ही में नयनतारा और विग्नेश शिवन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन से मुलाकात कर उन्हें अपनी शादी में आने का निमत्रंण दिया था।   शादी में सिनेमा जगत के सितारों के साथ-साथ कई राजनेता भी शामिल होंगे। दोनों की शादी रीति-रिवाजों और ट्रडिशनल तरीके से होगी। शादी के बाद नयनतारा और विग्नेश चेन्नई में अपनी शादी का ग्रेंड रिसेप्शन देंगे।

From Bollywood to Hollywood-Shahrukh Khan takes cricket to America

कहा जा रहा है कि, एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन की वेडिंग के लिए नेटफ्लिक्स के साथ एक मेगा डील की गई है।ये भी खबर हैं कि, नयनतारा-विग्नेश 9 जून को सुबह 8.30 बजे सात फेरे लेंगे और दोनों के वेडिंग वीडियो एलबम को लाइव शूट कर नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया जाएगा। बता दें दोनों लगभग 6 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे है और अब दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया है।

 

यहाँ पढ़िए टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Jun 08, 2022 08:15 PM