Friday, 10 January, 2025

---विज्ञापन---

Shaakuntalam Release: सामंथा रुथ की फिल्म ‘शाकुंतलम’ की रिलीज डेट आई सामने

Shaakuntalam Release: सामंथा रुथ प्रभु ने साउथ सिनेमा के साथ-साथ हिंदी इंडस्ट्री में भी अपनी शानदार एक्टिंग का परचम लहराया है। एक्ट्रेस बीते दिनों मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही थीं, जिसकी वजह से वो लाइमलाइट से दूर थीं। लेकिन अब सामंथा ने शानदार वापसी कर ली है। साथ ही एक्ट्रेस की अपकमिंग मूवी […]

Shaakuntalam Release: सामंथा रुथ की फिल्म 'शाकुंतलम' की रिलीज डेट आई सामने
Shaakuntalam Release: सामंथा रुथ की फिल्म 'शाकुंतलम' की रिलीज डेट आई सामने

Shaakuntalam Release: सामंथा रुथ प्रभु ने साउथ सिनेमा के साथ-साथ हिंदी इंडस्ट्री में भी अपनी शानदार एक्टिंग का परचम लहराया है। एक्ट्रेस बीते दिनों मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही थीं, जिसकी वजह से वो लाइमलाइट से दूर थीं। लेकिन अब सामंथा ने शानदार वापसी कर ली है। साथ ही एक्ट्रेस की अपकमिंग मूवी ‘शाकुंतलम’ की रिलीज डेट सामने आ गई है।

‘शाकुंतलम’ की कहानी (Shaakuntalam Release)

सामंथा रुथ प्रभु (Samanatha Ruth Prabhu) और मलयालम स्टार देव मोहन की मोस्ट अवेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म ‘शाकुंतलम’ की रिलीज (Shaakuntalam Release) डेट में कई दफा बदलाव हुआ है। हालांकि, इसके पीछे की वजह अबतक साफ नहीं हुई है। मूवी को गुणाशेखर ने डायरेक्ट किया है। साथ ही ये कालीदास के संस्कृत नाटक ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ पर बेस्ड है। फिल्म में शांकुतलम और राजा दुष्यंत की लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है।

‘शाकुंतलम’ से अरहा अर्जुन का डेब्यू

‘शाकुंतलम’ (Shaakuntalam) मूवी दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाली है, क्योंकि इससे साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की 6 साल की बेटी अरहा अर्जुन भी अपना डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में अरहा दुष्यंत और शाकुंतला के बेटे भरत का कैरेक्टर प्ले करने वाली हैं। मूवी में कश्यप कनुमालु (कश्मीर) का बैकग्राउंड दिखेगा।

ये भी पढ़ें:Pushpa 2 Vs RC 15: अगले साल संक्राती के दिन बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल, दो भाई होंगे आमने-सामने

‘शाकुंतलम’ की स्टारकास्ट 

‘शाकुंतलम’ में सामंथा रुथ प्रभु, देव मोहन और अरहा के अलावा डॉ एम मोहन बाबू, प्रकाश राज, मधुबाला, गौतमी, अदिति बालन, अनन्या नगल्ला, जिशु सेनगुप्ता, सचिन खेडेकर और कबीर बेदी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:Kantara 2: ‘कांतारा 2’ का हिस्सा बनीं उर्वशी रौतेला, तस्वीर ने बढ़ाई हलचल

‘शाकुंतलम’ की रिलीज डेट (Shaakuntalam Release)

‘शाकुंतलम’ एक हाई बजट मूवी है। मेकर्स ने इसे 3डी में रिलीज करने का फैसला किया है। मूवी 14 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने उतरेगी। इसे हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाना है। शाकुंतलम की रिलीज के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। वहीं सामंथा रुथ प्रभु भी वापस से पर्दे पर छा जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

First published on: Feb 11, 2023 01:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.