Ritika Singh Injured: रजनीकांत (Rajnikanth) स्टारर फिल्म ‘थलाइवर 170’ (Thalaivar 170) की एक्ट्रेस रितिका सिंह (Ritika Singh) को फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट आ गई है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।
रितिका सिंह को लगी चोट (Ritika Singh Injured)
‘थलाइवर 170’ (Thalaivar 170) फिल्म की स्टारकास्ट इन दिनों फिल्म की शूटिंग में बिजी है। इस दौरान फिल्म की एक्ट्रेस रितिका सिंह (Ritika Singh) घायल हो गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक स्टोरी पोस्ट कर फैंस को इसकी जानकारी दी है। वीडियो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कहा-,‘काफी परेशान हूं। वो मुझसे कहते रहे, सावधान रहो, वहां शीशा है। चेतावनी दी लेकिन कभी-कभी गति को नियंत्रित नहीं कर सकते, है ना? मुझे लगता है कि मेरा बैलेंस बिगड़ गया था।”
ये भी पढ़ेंः राज कुंद्रा के वकील ने किया दावा, ‘जानबूझ कर लटकाया जा रहा है मेरे क्लाइंट का केस’
शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस आगे कहती हैं- ‘मुझे ये चोट शूटिंग के दौरान लगी है. हालांकि अभी कोई दर्द महसूस नहीं हो रहा है लेकिन मुझे यकीन है कि बाद में दर्द होगा, क्योंकि घाव काफी गहरा है लेकिन उम्मीद करती हूं कि जल्दी ठीक हो जाऊं..ताकि फिर से शूटिंग कर सकूं…’
ये स्टार्स आएंगे नजर
साथ ही एक्ट्रेस ने अगली पोस्ट में अपनी चोट की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-‘ऐसा लग रहा है कि मेरी किसी वेयरवोल्फ से लड़ाई हो गई है।’ एक्ट्रेस की फोटो में साफ दिखाई दे रहा है कि उन्हें काफी गहरी चोटें आई हैं।बात करें फिल्म ‘थलाइवर 170’ के स्टारकास्ट की तो रजनीकांत स्टारर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रितिका, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर और दुशारा विजयन लीड रोल में नजर आने वाले हैं।