TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Sathyaraj Birthday: ‘कटप्पा’ का रोल सत्यराज के लिए नहीं था! यूं बदले रातों-रात किस्मत के सितारे

Sathyaraj Birthday: ‘कटप्पा’ (Katappa) ने बाहुबली (Baahubali) को क्यों मारा, ये एक ऐसा सवाल था जो साल 2015 में हर किसी के जेहन में था। साउथ फिल्म स्टार सत्यराज (Sathyaraj) ने कटप्पा का किरदार निभाकर देश में ही नहीं विदेश में भी अपनी पकड़ मजबूत बना ली। आज एक्टर अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। […]

Image Credit: Google
Sathyaraj Birthday: 'कटप्पा' (Katappa) ने बाहुबली (Baahubali) को क्यों मारा, ये एक ऐसा सवाल था जो साल 2015 में हर किसी के जेहन में था। साउथ फिल्म स्टार सत्यराज (Sathyaraj) ने कटप्पा का किरदार निभाकर देश में ही नहीं विदेश में भी अपनी पकड़ मजबूत बना ली। आज एक्टर अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। वैसे तो एक्टर ने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है लेकिन ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बाSathyaraj Birthday: ‘कटप्पा’ का रोल सत्यराज के लिए नहीं था! यूं बदले रातों-रात किस्मत के सितारे हुबली से तो वो इतने फेमस हो गए कि बच्चा-बच्चा उन्हें जानने लगा। आज हम आपको सत्यराज के बारे में कुछ बातें आपको बताने जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के खत्म होते करियर का जया बनीं सहारा, 11 फ्लॉप के बाद चमकी किस्मत

ये एक्टर करने वाला था कटप्पा का रोल  (Sathyaraj Birthday)

फिल्म बाहुबली में ‘कटप्पा’ का आइकॉनिक किरदार प्ले करने वाले सत्यराज निर्देशक एसएस राजामौली की पहली पसंद नहीं थे। पता हो कि, राजामौली की पहली पसंद मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल थे। हालांकि वो किसी वजह से ये फिल्म नहीं कर पाईं तो कटप्पा का किरदार सत्यराज की झोली में गिर पड़ी। कटप्पा का किरदार इतिहास में छप गया जिसे आगे भी याद किया जाएगा। [caption id="attachment_367919" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]

मां के खिलाफ जाकर की एक्टिंग

पता हो कि दिग्गज स्टार सत्यराज के पिता पेशे से एक डॉक्टर थे और मां हाउसवाइफ थीं। जहां एक ओर कटप्पा ने बचपन से ही अपनी आंखों में एक्टर बनने का सपना सजाया वहीं उनकी मां नहीं चाहती थी कि वो एक्टर बनें। हालांकि सत्यराज ने अपनी मां के खिलाफ जाकर एक्टिंग की और अपना नाम फेमस कर लिया। [caption id="attachment_367920" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]

सत्यराज की पर्सनल लाइफ  (Sathyaraj Birthday)

बाहुबली में कटप्पा का रोल निभाने वाले सत्यराज असल जिंदगी में बेहद सरल स्वभाव के इंसान हैं। एक्टर के दो बच्चे हैं, उनकी बेटी  एक डॉक्टर हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं,वहीं बेटा सिबिराज अपने पापा के नक्शे कदम पर चलते हुए एक्टर हैं। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.