Tollywood News: प्रभास (Prabhas) एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हाल ही में एक्टर की फिल्म ‘सालार’ (Salaar) काफी चर्चा में है जिसे देखने का फैंस को काफी समय से इंतजार है। वहीं अब फिल्म को लेकर एक खबर आई है जिसके बाद प्रभास की चर्चा हर तरफ हो रही हैं। दरअसल, प्रभास ने सालार फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है जिसके सेट से प्रभास की तस्वीरें लीक (Prabhas Look Leak) हो गई हैं। फिल्म के सेट से प्रभास का लुक सामने आने के बाद फैंस में फिल्म देखने का क्रेज नजर आ रहा हैं।
Dialogue gurtu vundhi ga #KCPD
Relase time ki Koncham theatres remodel cheyandi lekapothey aa Racha ki theatre pagilipothadi 🔥🔥🔥🔥
Eesari box office ni standing position lo jathini de*******ru #Salaar #Prabhas𓃵
Waiting for glimpse 💥💥 pic.twitter.com/L0IC4vNkwL— salaar (@Vijay14406082) April 19, 2022
और पढ़िए –Salaar: पर्दे पर फिर धमाल मचाने को तैयार प्रभास, जानें कब रिलीज होगा ‘सालार’ का टीजर
फोटोज लीक होने के बाद #Salaar ट्रेंड होने लगा है। लोगों को उनका ये लुक बहुत पसंद आ रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि इससे पहले वो स्क्रीन पर कभी इस अवतार में नजर नहीं आए हैं। इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया और लिखा हैं । ये कन्नड़ और तेलुगु भाषा में बनाई गई है। सालार फिल्म में प्रभास के साथ अहम रोल में श्रुति हासन (Shruti Haasan) पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) और जगपति बाबू (Jagapathi Babu) नजर आएंगे।
🔥🔥🔥#Salaar #Prabhas𓃵 pic.twitter.com/MzLJvDZ7bt
— Santhosh Sunny (@santhosh799) April 19, 2022
ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रभास (Prabhas) और श्रुति हासन (Shruti Haasan) दोनों एक साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए पर्दे पर नजर आएंगे। पहले खबर थी कि, इस फिल्म को जल्द ही रिलीज किया जाएगा लेकिन कई वजहों से फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई और फिल्म में देरी होती गई लेकिन अब फिर से शूटिंग शुरु हो गई है। ये भी कहा जा रहा हैं कि, प्रभास की ये कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
आपको बता दें, हाल हीं में प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ रिलीज हुई थी जिसे दर्शको का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। राधे श्याम में प्रभास के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आई थी। दोनों की केमिस्ट्री को खूब प्यार मिला था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन लोगों को उम्मीद है कि इस बार प्रभास तहलका मचा देंगे।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें