Saturday, 11 January, 2025

---विज्ञापन---

RRR Golden Globe: ‘आरआरआर’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर झूमा हिंदी सिनेमा, सितारों ने दी बधाई

RRR Golden Globe: एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ ने विश्व में भारत को गौरवान्वित महसूस कराया है। फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू ’ (Naatu Naatu) को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है। इसी को लेकर हिंदी सिनेमा में खुशी की लहर है। आलिया भट्ट, सामंथा रुथ प्रभु और अजय […]

RRR Golden Globe: 'आरआरआर' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर झूमा हिंदी सिनेमा, सितारों ने दी बधाई
RRR Golden Globe: 'आरआरआर' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर झूमा हिंदी सिनेमा, सितारों ने दी बधाई

RRR Golden Globe: एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ ने विश्व में भारत को गौरवान्वित महसूस कराया है। फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू ’ (Naatu Naatu) को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है। इसी को लेकर हिंदी सिनेमा में खुशी की लहर है। आलिया भट्ट, सामंथा रुथ प्रभु और अजय देवगन तक ने इस सक्सेस के लिए ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को बधाइयां दी हैं।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) (RRR Golden Globe)

राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की इस सफलता पर फिल्म में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने टीम को बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया है। आलिया ने ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’ (Golden Globe Award) से टीम की एक तस्वीर को साझा करते हुए ढेरों रेड हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं।

और पढ़िएKGF-3 Release Date Announced: यश का बर्थ पर फैंस को शानदार तोहफा, ‘केजीएफ-3’ की रिलीज डेट का ऐलान

अजय देवगन (Ajay Devgn)

 

अजय देवगन भी फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं फिल्म को मिली बड़ी सफलता पर एक्टर ने अवॉर्ड शो से एक क्लिप साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। अजय देवगन ने ट्वीट में लिखा है,’एमएम कीरावनी और एसएस राजामौली को हार्दिक बधाई। और टीम आरआरआर को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब घर लाने के लिए।’ इसके साथ ही अजय ने हैशटैग #GoldenGlobes2023 का भी इस्तेमाल किया है।

जूनियर एनटीआर (Jr NTR)

 

‘आरआरआर’ फिल्म के लीड एक्टर जूनियर एनटीआर ने ‘नाटू नाटू ’ गाने को ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’ मिलने पर एमएम कीरावनी को बधाई दी है। जूनियर एनटीआर ने ट्विट कर लिखा है,’
सरजी को आपके सुपात्र #GoldenGlobes पुरस्कार के लिए बधाई! मैंने अपने पूरे करियर में कई गानों पर डांस किया है लेकिन #NaatuNaatu हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।’

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)

 

‘नाटू नाटू’ सॉन्ग को मिली सफलता पर खुशी जाहिर करने से रश्मिका मंदाना भी खुद को रोक नहीं पाई हैं। एक्ट्रेस ने ट्विटर एक वीडियो साझा कर लिखा है,’आपने इसे किया #RRR आपके लिए इतने गर्व और खुशी की बात है। एमएम कीरावनी, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और राम चरण को बधाई।’

महेश बाबू (Mahehesh Babu)

 

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने ‘आरआरआर’ की इस सफलता पर ट्वीट कर खुशी जाहिर की है। एक्टर ने ट्वीट में लिखा है,’एक भारतीय फिल्म के लिए दुनिया को खुश होते देखना एक सपने के सच होने जैसा है !! इस साल की शुरुआत इससे बेहतर नहीं हो सकती थी! बधाई हो…. #RRR की पूरी टीम… और भी बहुत कुछ आने वाला है!!’

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)

 

सामंथा रुथ प्रभु ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा है,’अब तक का सबसे गौरवपूर्ण क्षण।’ इसके साथ ही उन्होंने #RRRMovie, #NaatuNaatu, #GoldenGlobes2023 जैसे हैशटैग्स का भी इस्तेमाल किया है।’

और पढ़िएPawan Kalyan: पवन कल्याण तीसरी बार लेंगे तलाक? तेलुगू सिनेमा में हलचल तेज

अनुपम खेर (Anupam Kher)

 

अनुपम खेर ने ‘आरआरआर’ की टीम को कॉन्गरैचुलेट करते हुए लिखा है,’#IndianCinema के लिए क्या पल है! ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को बधाई!! विशेष रूप से स्वामी के लिए। जय हो।’

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

First published on: Jan 11, 2023 01:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.