Tuesday, 24 December, 2024

---विज्ञापन---

RIP Sangeeta Sajith: मशहूर सिंगर संगीता साजिथ का 46 साल की उम्र में निधन

Sangeeta Sajith Death: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) को एक और बड़ा झटका लगा है जिससे पूरे सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई हैं। साउथ की जानी-मानी प्लेबैक सिंगर संगीता साजिथ (Sangeeta Sajith) का निधन हो गया जिससे संगीत जगत को गहरा सदमा लगा है। वहीं महज 46 साल की उम्र में संगीता […]

Sangeeta Sajith Death: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) को एक और बड़ा झटका लगा है जिससे पूरे सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई हैं। साउथ की जानी-मानी प्लेबैक सिंगर संगीता साजिथ (Sangeeta Sajith) का निधन हो गया जिससे संगीत जगत को गहरा सदमा लगा है। वहीं महज 46 साल की उम्र में संगीता साजिथ ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Playback singer Sangeetha Sajith dies at 46 | Kerala News | Onmanorama

 

और पढ़िएNTR-31: जूनियर एनटीआर संग ये एक्ट्रेस करेंगी पर्दे पर रोमांस, मेकर्स ने लगाई मुहर

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, संगीता साजिथ (Sangeeta Sajith No More) काफी समय से किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित थी जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियां हो रही था। वहीं उनका अस्पताल में काफी दिनों से इलाज चल रहा था और इस बीमारी से लड़ते-लड़ते उन्होंने अपनी बहन के घर अंतिम सांस ली। आपको बता दें, साल 1998 की मलयालम फिल्म ‘एन्नु स्वांथम जानकीकुट्टी’ में ‘अंबिली पूवेट्टम…’ गाने से लोकप्रियता हासिल की थी।

Playback singer Sangeetha Sajith passed away her songs from kakkakuyil ayyappanum koshiyum pazhassiraja were popular | ആലാരേ ഗോവിന്ദ, ധും ധും ധും ദൂരെയേതോ... മലയാളികൾ മറക്കാത്ത ​ഗാനങ്ങൾ ...

तिरुवनंतपुरम में अपनी बहन के घर रह रहीं 46 साल की संगीता साजिथ के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां और फैंस उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फेमस प्लेबैक सिंगर मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में सक्रिय थी और उन्होंने कई भाषाओं में गाने गए थे। संगीता साजिथ ने दक्षिण भारतीय भाषाओं में 200 से ज्यादा गाने गाकर खुद की एक अलग पहचान बनाई थी। पृथ्वीराज अभिनीत ‘कुरुथी’ का थीम गीत मलयालम फिल्म का उनका आखिरी गीत था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।

और पढ़िएSherin Selin Mathew Death: शेरिन सेलिन मैथ्यू ने की आत्महत्या, अपार्टमेंट में मिला शव

 

 

Playback singer Sangeetha Sajith passes away at 46, latest movie news, Kerala singer death, kerala news, movie news, Sangeetha Sachith

सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि, उनका अंतिम संस्कार रविवार शाम तिरुवनंतपुरम के थाइकौड में शांतिकावादम सार्वजनिक श्मशान घाट में किया जाएगा। संगीता के हिट गानों में ममूटी-स्टारर ‘पजहस्सिराजा’ में ‘ओडाथंडिल थलम कोट्टम’, रक्किलिपट्टू में धूम धूम धूम दूरेयेथो जैसे कई गाने शामिल हैं। इतना ही नहीं कहा जाता है कि वो साधारण जीवन जीती थी जिसके लोग कायल थे। उनका स्वभाव बेहद ही नर्म था। संगीता साजिथ आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी।

 

 

 

 

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: May 22, 2022 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.