TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

RIP Poo Ramu: तमिल एक्टर पू रामू का 60 साल की उम्र में निधन

RIP Poo Ramu: साउथ सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है क्योंकि खबर आ रही है कि तमिल एक्टर पू रामू (Poo Ramu) का राजीव गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल में निधन हो गया जो कि मनोरजंन जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। पता चला है कि एक्टर को 24 जून को दिल का […]

RIP Poo Ramu: साउथ सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है क्योंकि खबर आ रही है कि तमिल एक्टर पू रामू (Poo Ramu) का राजीव गांधी सरकारी सामान्य अस्पताल में निधन हो गया जो कि मनोरजंन जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। पता चला है कि एक्टर को 24 जून को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।   और पढ़िए – हनीमून ट्रिप से लौटीं नयनतारा, शुरू की फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग   पू रामू के चले जाने से सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने भी एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे अभिनेता पू रामू के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ, जिन्होंने फिल्मों में अपने अभिनय से तमिलनाडु के लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई थी।' 'प्रगतिशील मानसिकता वाले लोग वामपंथ की विचारधाराओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने में उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे।'   और पढ़िए – राम चरण जल्द होंगे अमृतसर रवाना, ‘आरसी-15’ के अगले शेड्यूल पर करेंगे काम   तमिल सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले पू रामू ने नेदुनालवादाई और परियारम पेरुमल जैसी फिल्मों में काम किया और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई। बता दें, उनके अचानक चले जाना का दुख आज सभी को हो रहा है। टॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकार भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। हाल ही में ममूटी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया।   और पढ़िए – नम्रता शिरोडकर परिवार संग न्यूयॉर्क में जमकर कर रहीं मस्ती, देखें तस्वीरें   ममूटी ने लिखा कि, 'तमिल सिनेमा के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक #PooRamu के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ।' आगे लिखा कि, 'उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना। नानपकल नेरथु मयक्कम।' बता दें, एक्टर पू रामू ने निर्देशक ससी की फिल्म पू में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सुर्खियां बटोरीं थी जिसके बाद उन्हें पू रामू के नाम से जाना जाने लगा। वहीं आज वो नहीं है लेकिन उनकी यादे हमेशा साथ रहेंगी।     यहाँ पढ़िए - टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें   Click Here - News 24 APP अभी download करें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.