Monday, 16 December, 2024

---विज्ञापन---

Rana Daggubati Statement: साउथ फिल्मों पर ‘भल्लालदेव’ का बयान, कहा-‘5 साल पहले उड़ाया गया मजाक’

Rana Daggubati Statement: राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) साउथ सिनेमा के दमदार एक्टर हैं, जिन्हें लोग ‘भल्लालदेव’ के नाम से भी जानते हैं। राणा दग्गुबाती की फैन फॉलोइंग काफी शानदार हैं और फैंस उनकी फिल्मों के लिए बेताबी से इंतजार करते हैं। काफी दिनों से साउथ सिनेमा को लेकर तमाम खबरे सामने आई हैं और कई […]

Rana Daggubati Statement
Rana Daggubati Statement

Rana Daggubati Statement: राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) साउथ सिनेमा के दमदार एक्टर हैं, जिन्हें लोग ‘भल्लालदेव’ के नाम से भी जानते हैं। राणा दग्गुबाती की फैन फॉलोइंग काफी शानदार हैं और फैंस उनकी फिल्मों के लिए बेताबी से इंतजार करते हैं। काफी दिनों से साउथ सिनेमा को लेकर तमाम खबरे सामने आई हैं और कई सितारों ने बयान भी दिए हैं। वहीं अब इस लिस्ट में राणा दग्गुबाती का नाम भी शामिल हो गया है। जानें एक्टर ने क्या कहा।

Happy Birthday Rana Daggubati: 5 Pictures of Baahubali Actor that Prove He is Effortlessly Handsome

‘भल्लालदेव’ का बड़ा बयान

राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘मौजूद समय में हमारी फिल्में अच्छा प्रदर्शन जरूर कर रही हैं, लेकिन पांच साल पहले ऐसा माहौल था कि, लोग साउथ फिल्मों का मजाक उड़ाया करते थे।’ इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि, ‘लोग बोलते थे कि ये साउथ फिल्म है, इसे कौन देखा है, ऐसे में अब आप और हम सब इस बात के गवाह की किस तरह से साउथ फिल्में रन कर रही हैं।’ इस बयान के बाद कई फैंस इस बात पर सहमती जता रहे हैं।

और पढ़िएPrabhas-Kriti Wedding: कृति सेनन ने प्रभास संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, जानें कब रचाएंगी शादी!

Rana Daggubati movies and filmography - Cinestaan.com

एक साथ दिखे सितारे

राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) की बात पर कई यूजर्स भी रिएक्शन दिए है। पहले साउथ सिनेमा को इतना बढ़ावा नहीं मिलता था लेकिन अब सिनेमा जगत के तमाम दक्षिण सिनेमा का समर्थन कर रहे हैं। इतना ही नहीं सभी सितारे एक साथ मिलकर भी काम कर रहे हैं। हाल ही में सलमान खान फिल्म ‘गॉडफादर’ में चिंरजीवी संग नजर आए। इतने बड़े सितारों का साथ में काम करना फैंस को भी पसंद आ रहा है। इसी के साथ कई सितारों ने सिनेमा को एक बतया है।

और पढ़िएVikram Bhatt: सामंथा रुथ प्रभु के बाद विक्रम भट्ट ने की अपनी बीमारी पर बात, कहा- ’18 सालों से जूझ रहा हूं’

Rana Daggubati: Cinema consumption everywhere will see a drastic shift | Hindi Movie News - Times of India

एक्टर का वर्कफ्रंट

राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) को लेकर खबर आई थी कि वो पिता बनने जा रहे हैं लेकिन बाद में उन्होंने इन बातों को अफवाह बताया है। वहीं राणा के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो वेब सीरीज राणा नायडू में नजर आएंगे। इस सीरीज में उनका एक बार फिर एक्शन देखने को मिलेगा। इसी के साथ वो ‘आरआरआर-2’ में नजर आ सकते हैं। बता दें, राणा के एक्शन के साथ-साथ फैंस उनकी पर्सनैलिटी के भी दीवाने हैं और आज उनके नाम हर तरफ छाया हुआ है।

First published on: Nov 30, 2022 10:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.