Saturday, 18 January, 2025

---विज्ञापन---

Rana Daggubati Birthday: पत्नी मिहिका बजाज ने खास अंदाज में दी राणा दग्गुबाती को जन्मदिन की बधाई, शेयर की अनसीन तस्वीरें

Rana Daggubati Birthday: बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती आज अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें फैंस से लेकर सेलेब्स तक बधाई दे रहे हैं। इसी तरह उनकी पत्नी मिहिका बजाज ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया है। मिहिका ने राणा दग्गुबाती की बचपन से लेकर कुछ हाल की […]

Rana Daggubati, Miheeka Bajaj
Rana Daggubati, Miheeka Bajaj

Rana Daggubati Birthday: बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती आज अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें फैंस से लेकर सेलेब्स तक बधाई दे रहे हैं। इसी तरह उनकी पत्नी मिहिका बजाज ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया है। मिहिका ने राणा दग्गुबाती की बचपन से लेकर कुछ हाल की तस्वीरों को शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी है।

पत्नी मिहिका ने दी जन्मदिन की बधाई

मिहिका ने अपने इंस्टाग्राम पर पति राणा दग्गुबाती की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए मिहिका ने एक बेहद खूबसूरत नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘सबसे प्यारे बच्चे को जन्मदिन मुबारक हो, सबसे अच्छा दिखने वाला आदमी! देखो वह कितना खूबसूरत है! मेरे जीवन में आपके द्वारा लाए गए सभी आनंद और खुशी के लिए धन्यवाद! मैं एक पति ढूंढ रही थी लेकिन इसके बजाय एक सबसे अच्छा दोस्त मिला। आप में सभी चीजें हैं। वास्तव में बेहतर नहीं होता है… आई लव यू बेबी…आपके लिए मेरे प्यार की कोई सीमा नहीं है इसलिए अब आप मेरे पागलों के साथ फंस गए हैं जीवन के लिए! आने वाला साल बेहतरीन हो और आपके सारे सपने सच हों।’

और पढ़िएRajinikanth: रजनीकांत ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया 72वां बर्थडे, बेटी ऐश्वर्या ने शेयर की तस्वीर

इस दिन हुई थी दोनों की शादी

कोरोना के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के दौरान राणा दग्गुबाती और मिहिका ने अपनी शादी रचाई थी। 8 अगस्त, 2020 को हुई शादी में परिवार के सदस्यों और उद्योग के कुछ करीबी दोस्तों ने भाग लिया था। जिसमें सामंथा रुथ प्रभु, राम चरण और नागा चैतन्य शामिल थे।

और पढ़िएHIT 2 Box Office Collection: अमेरिका में भी छाया Adivi Sesh की फिल्म ‘हिट’, जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया था कि वो एक दूसरे को काफी समय से जानते थे और फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। लॉकडाउन में हमारी बात हुई और मुझे लगा कि हां यही सही है। जब भी कुछ अच्छी चीज होती है, तो मैं ज्यादा कुछ सोचता नहीं हूं। आपको बता दें मिहिका बजाज एक इवेंट प्लानर हैं और मुंबई में उनका ‘ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो’ है।

इस साल किया था बड़े पर्दे पर डेब्यू

राणा दग्गुबाती ने साल 2010 में पॉलिटिकल थ्रिलर तेलुगू फिल्म लीडर से डेब्यू किया था, लेकिन पहचान उन्हें पैन इंडिया फिल्म ‘बाहुबली’ के भल्लालदेव के किरदार से मिली थी। वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुप्रतीक्षित वेब श्रृंखला, राणा नायडू के साथ दिखाई देंगे।

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

First published on: Dec 14, 2022 12:28 PM