Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

राम चरण के नए लुक ने मचाया तहलका, फैंस ने दिए जबरदस्त रिएक्शन

Ram Charan Look: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार ‘राम चरण’ (Ram Charan) आज लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। वहीं वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘आरसी-15’ (RC-15) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है और अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनका नया लुक देखने […]

Ram Charan Look: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार ‘राम चरण’ (Ram Charan) आज लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। वहीं वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘आरसी-15’ (RC-15) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है और अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनका नया लुक देखने को मिल रहा हो जो की लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है जिसे देखकर फैंस जबरदस्त रिएक्शन दे रहे है।

दरअसल, मुंबई के सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने राम चरण (Ram Charan Look) के नए लुक की झलक शेयर की है जिसमें वो काफी स्टाइलिश नजर आ रहे है। हालांकि उन्होंने इस वीडियो को लेकर ज्यादा कुछ शेयर नहीं किया है लेकिन उन्होंने बहुत ही प्यारा कैप्शन लिखा है। वीडियो शेयर करते हुए हेयर स्टाइलिस्ट ने लिखा, For Our Super Duper @alwaysramcharan। एक नया वाइब, एक नया हेयरस्टाइल, एक नया लुक।”

 

और पढ़िए – महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर ने की बिल गेट्स से मुलाकात, एक्टर ने लिखा खूबसूरत नोट

 

इस पोस्ट के बाद फैंस कयास लगा रहे है कि उनका ये नया लुक फिल्म आरसी-15 के लिए है। वहीं कुछ फैंस उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रह हैं। आरसी 15 को दिल राजू प्रोड्यूस कर रहे हैं और पेट्टा फेम कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा है। इतना ही नहीं ये भी खबर है कि, फिल्म राम चरण डबल रोल अदा करेंगे। एक रोल में राम चरण पुलिस ऑफिसर बनेंगे और दूसरे में वो एक स्टूडेंट का रोल करने वाले हैं।

 

और पढ़िए –  फिर बजा टॉलीवुड का डंका, ऑस्कर कमेटी में ‘सूर्या’ का नाम शामिल

 

फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नजर आने वाली है। बता दें, राम चरण की ये फिल्म पैन इंडिया रिलीज फिल्म होगी। कुछ दिन पहले ‘आरसी15’ के सेट से एक फोटो लीक हुई थी जिसमें एक्टर एक गांव के शख्स के रूप में नजर आए। वहीं अब देखना है कि ये फिल्म और इसमें राम चरण का किरदार लोगों को कितना पसंद आता है और अब इस फिल्म में फैंस राम चरण के नए लुक को देखने का इंतजार कर रहे है।

 

 

यहाँ पढ़िएटॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

 

 

  Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Jul 02, 2022 04:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.