Pushpa 2 First Look: सुकुमार के निर्देशन में बनी ‘पुष्पा: द राइज’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब मूवी के स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इसके अगले पार्ट की शूटिंग के लिए तैयार हैं। पुष्पा के पहले पार्ट के बाद अब लोग ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म की टीम द्वारा मूवी के शूट की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और जल्द ही ‘पुष्पा 2’ का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आने वाला है।
‘पुष्पा 2’ के लिए रखी गई है मुहूर्त पूजा
पुष्पा फिल्म के मेकर्स द्वारा हाल ही में पुष्पा के अलगे पार्ट ‘पुष्प-द रूल’ के लिए एक मुहूर्त पूजा का आयोजन किया गया था। इस पूजा में डायरेक्टर सुकुमार के साथ फिल्म की टीम के और भी सदस्य पूजा का हिस्सा रहे हैं। ‘पुष्पा 2’ की सफलता के लिए की गई इस पूजा के बाद फिल्म का फर्स्ट लुक जल्द आने की बात चर्चा में है। ‘पुष्पा 2’ में टॉलीवुड स्टार अल्लू अर्जुन का लुक देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
यहाँ पढ़िए – Mahesh Babu Mother Last Rites: महेश बाबू ने मां इंदिरा को दी अंतिम विदाई, दादी को याद कर रोई सितारा
पुष्पा 2 में ऐसा हो सकता हैं अल्लू अर्जुन का लुक
अल्लू अर्जुन ने हाल ही में अपने कुछ नए लुक सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा किए हैं। सूत्रों की मानें तो अबतक अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा 2’ में अपने किरदार के लिए अपने दो लुक पर विचार कर रहे हैं। इनमें से पहले लुक में वह टैटू के साथ दिखाई दे सकते हैं। तो वहीं दूसरे लुक में वह ईयर पियर्सिंग के साथ डैशिंग लुक में दिखाई दे सकते हैं। ऐसे कुछ लुक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस से शेयर भी किए हैं। एक्टर यह देखने के लिए तस्वीरें डाल रहे हैं कि लोग उनके अलग-अलग लुक पर कैसे रिएक्शन दे रहे हैं। वह उनके इन लुक्स को पसंद कर भी रहे हैं या नहीं।
400 करोड़ के बजट में बनने जा रही ‘पुष्पा 2’
सुकुमार की ‘पुष्प-द राइज’ लगभग 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और यह महामारी की तीसरी लहर के ठीक बाद के महीनों में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है। यह फिल्म 17 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब सुकुमार पुष्पा के नए पार्ट ‘पुष्पा- द रूल’ के साथ लौट रहे हैं। इस बार फिल्म मेकर्स ने फिल्म का बजट 400 करोड़ का रखा है। जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी स्टार्ट होने वाली है।
साई पल्लवी होंगी फिल्म का हिस्सा
अल्लू अर्जुन अक्टूबर के मिड में ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं और जल्द ही उनका नया लुक सामने आएगा। स्टार पुष्पा 2 की तैयारी कर रहे हैं। पुष्पा 2 में रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी, जो जल्द ही शूटिंग में शामिल होंगी। एक बार फिर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी लीड रोल में नजर आने वाली हैं। बीच में ऐसी खबरें सुनने में आ रही थीं कि एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) भी पुष्पा 2 का हिस्सा बनने वाली हैं। हालांकि फिल्म के निर्माता रविशंकर ने इन अफवाहों को गलत बताया है।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें