Adipurush Teaser Leaked: साउथ सिनेमा के दमदार एक्टर प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में प्रभास (Prabhas) बेहद अलग किरदार में दिखने वाले हैं। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेताब हैं और इब फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आई है जिसे लेकर हलचल तेज हो गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आदिपुरुष की झलक दिख रही है।
यहाँ पढ़िए – नागार्जुन का बर्थडे पर फैंस को तोहफा, ‘द घोस्ट’ का नया पोस्टर आउट
‘आदिपुरुष’ का टीजर लीक
इस वीडियो को देखकर फैंस की निगाहें प्रभास पर टिक गई। इस वीडियो को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये आदिपुरूष का टीजर वीडियो (Adipurush Teaser Leaked) है लेकिन मेकर्स ने इसे लेकर अभी किसी भी तरह का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रभास का इसमें दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं इसमें वो राम के अवतार में नजर आ रहे हैं।
#Adipurush 🏹 #Prabhas concept art @omraut @kritisanon pic.twitter.com/qNs5wIXJC1
— Prabhas Trends™ (@TrendsPrabhas) August 28, 2022
प्रभास का दिखा अलग अवतार
वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) बना रहे हैं। काफी समय पहले फिल्म से प्रभास का लुक शेयर किया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ये भी खबर थी कि, फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग के राइट्स के लिए नेटफ्लिक्स (Netflix) ने मोटी रकम ऑफर की है। रिपोर्ट के मुताबिक, आदिपुरुष के डिजिटल अधिकारों के लिए नेटफ्लिक्स ने पूरे 250 करोड़ रुपये ऑफर किए है।
यहाँ पढ़िए – चिरंजीवी की थ्रोबैक फोटो वायरल, एक साथ दिखा मेगा परिवार
जानें कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि ‘आदिपुरुष’ अगले साल 12 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है जिसमें प्रभास के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) अहम रोल में दिखाई देंगी। इसी के साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं पहली बार ये सभी सितारे एक साथ काम कर रहे हैं और फैंस कृति और प्रभास को पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें