Saturday, 11 January, 2025

---विज्ञापन---

Pawan Kalyan: पवन कल्याण तीसरी बार लेंगे तलाक? तेलुगू सिनेमा में हलचल तेज

Pawan Kalyan: पवन कल्याण तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार हैं। वहीं अब पावर स्टार की पर्सनल लाइफ को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पवन अपनी तीसरी पत्नी अन्ना लेजनेवा से भी तलाक लेने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी एक यूट्यूब चैनल ने दी। साथ ही ये […]

Pawan Kalyan: पवन कल्याण तीसरी बार लेंगे तलाक? तेलुगू सिनेमा में हलचल तेज
Pawan Kalyan: पवन कल्याण तीसरी बार लेंगे तलाक? तेलुगू सिनेमा में हलचल तेज

Pawan Kalyan: पवन कल्याण तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार हैं। वहीं अब पावर स्टार की पर्सनल लाइफ को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पवन अपनी तीसरी पत्नी अन्ना लेजनेवा से भी तलाक लेने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी एक यूट्यूब चैनल ने दी। साथ ही ये भी दावा किया कि दोनों का तलाक केस नामपल्ली फैमिली कोर्ट में चल रहा है। तो आइए जान लेते हैं कि इस खबर की सच्चाई क्या है।

Pawan Kalyan लेंगे तीसरी बार तलाक?

यूट्यूब चैनल की ओर से पवन कल्याण (Pawan Kalyan) और अन्ना लेजनेवा (Anna Lezhneva) के तलाक का दावा किए जाने के बाद तेलुगू सिनेमा की हलचल तेज हो गई। हालांकि, ये खबर पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठ निकली है। तेलुगू सिनेमा की खबरों को साझा करने वाले पोर्टल ‘द ग्रेट आंध्रा’ ने इन खबरों को महज अफवाह बताया है।

और पढ़िएRRR Golden Globe: ‘आरआरआर’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर झूमा हिंदी सिनेमा, सितारों ने दी बधाई

Anna Lezhneva संग Pawan Kalyan की तीसरी शादी 

गौरतलब है कि अन्ना लेजनेवा संग पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की ये तीसरी शादी है। पवन ने सबसे पहले नंदिनी के साथ अरेंज मैरिज की थी। हालांकि, ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला। इसके बाद एक्टर ने रेणु देसाई के साथ लिव-इन में रहना शुरू किया, जिनसे लिव-इन के दौरान ही साल 2004 में बेटे अकीरा ने जन्म लिया। वहीं पवन ने साल 2009 में रेणु देसाई से शादी कर ली। शादी के बाद दोनों की बेटी आद्या का जन्म हुआ। बावजूद इसके भी इस रिश्ते ने दम तोड़ दिया और दोनों ने साल 2012 में अलग होने का फैसला किया। इसके बाद पवन कल्याण ने साल 2013 में रशियन मॉडल अन्ना लेजनेवा का हाथ थामा। दोनों के दो बच्चे हैं।

और पढ़िएKGF-3 Release Date Announced: यश का बर्थ पर फैंस को शानदार तोहफा, ‘केजीएफ-3’ की रिलीज डेट का ऐलान

Thalapathy Vijay की तलाक की खबर भी झूठी

साउथ सिनेमा से बीते कई दिनों से तलाक की खबरें काफी ज्यादा आ रही हैं। हालांकि, इनमें से कई खबरें झूठी भी साबित हो रही हैं। बीते दिन ही ये दावा किया गया था कि थलपति विजय शादी के 22 साल बाद पत्नी संगीता से तलाक लेने जा रहे हैं। लेकिन ये न्यूज भी फेक निकली। साफ किया गया कि एक्टर की पत्नी संगीता इन दिनों बच्चों के साथ अमेरिका में हैं और थलपति विजय भी जल्द ही उनसे मिलने अमेरिका पहुंचने वाले हैं। गौरतलब है कि थलपति विजय ने 25 अगस्त 1999 को संगीता संग शादी की थी। संगीता, विजय को पसंद करती थीं और उनसे मिलने के लिए ब्रिटेन से चेन्नई आई थीं। इसी के बाद दोनों को प्यार हुआ और ये रिश्ता शादी में तब्दील हो गया।

यहाँ पढ़िए  टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें

First published on: Jan 12, 2023 11:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.