Tollywood News: टॉलीवुड सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कमल हासन की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है और उनकी फिल्मों का फैंस को हमेशा ही बेसब्री से इंतजार रहता है। एक्टर अपनी फिल्म ‘विक्रम’ (Vikram) को लेकर काफी दिनों से चर्चा में है जिसे लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल खबर है कि, कामल हासन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म विक्रम की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म को मास्टर फेम डायरेक्टर लोकेश कनगराज बना रहे हैं जिसकी वजह से फिल्म को लेकर अभी से ही खासा बज है। ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है जिसमें घोटाला और भ्रष्टाचार दिखाया गया है। फिल्म में कमल हासन के साथ-साथ विजय सेतुपति और फहाद हासिल भी अहम रोल में नजर आएंगे।
और पढ़िए – शिवकार्तिकेयन की डॉन का ट्रेलर आउट, जल्द देगी सिनेमाघरों में दस्तक
वहीं ये भी खबर आ रही है कि, विक्रम के पोस्ट थियेट्रिकल डिजिटल अधिकार निर्माताओं ने एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म को करोड़ों रुपये में बेच दिए हैं जिसके बाद ये फिल्म इन दिनों पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है। ऐसे में अभी से इस फिल्म को खरीदने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बीच तेजी दिख रही है। कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल की इस फिल्म के लिए डिज्नी प्लस हॉट स्टार (Disney+ Hotstar) ने करीब 125 करोड़ रुपये में फिल्म के स्ट्रीमिंग अधिकार खरीद लिए हैं।
दिलचस्प बात ये है कि ये मोटी रकम सभी भाषाओं के लिए चुकाई गई है। कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल की ये फिल्म भी एक पैन इंडिया रिलीज है जिसे तमिल, तेलुगु के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज करने की तैयारी हो रही है। बता दें कहा जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म को 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। वहीं अब देखना होगा कि कमल हासन की इस फिल्म को फैंस कितना पसंद करते है।
यहाँ पढ़िए – टॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें